Gang-Rape in Bus: फिर निर्भया कांड जैसी वारदात, चलती बस में 19 साल की लड़की से दरिंदगी, यात्रियों को नहीं लगी भनक…

Gangrape in Bus: इंसानियत शर्मसार... निर्भया कांड जैसी वारदात को दरिंदों ने एक बार फिर अंजाम दिया है। फिर 19 साल की लड़की का गैंगरेप हुआ।

Gang-Rape in Bus: फिर निर्भया कांड जैसी वारदात, चलती बस में 19 साल की लड़की से दरिंदगी, यात्रियों को नहीं लगी भनक…

Sex with Wife

Modified Date: December 17, 2023 / 10:33 am IST
Published Date: December 17, 2023 10:31 am IST

Gangrape in Bus: जयपुर। इंसानियत शर्मसार… निर्भया कांड जैसी वारदात को दरिंदों ने एक बार फिर अंजाम दिया है। जानकर आपकी भी रूह कांप जाएगी। बता दें कि राजस्थान में नई सरकार बनने के साथ ही राजधानी जयपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक चलती बस में एक बार फिर 19 साल की लड़की का गैंगरेप हुआ। पीड़िता की चीखने चिल्लाने के बाद सवार यात्रियों ने उन हैवानों को दबोचा, जिनमें एक पकड़ाया और एक फरार बताया जा रहा है।

Read more: CM Vishnudeo Sai: उहां का खडे़ हस…मोर कोती आ…गदगद हो गया बिरहोर जनजाति के लिए काम करने वाला स्वयंसेवी, जब सीएम साय ने बुलाया अपने पास

एसीपी ने दी ये जानकारी

इस मामले पर जयपुर के बस्सी एसीपी फूलचंद मीना कहते है कि 9 दिसंबर की शाम लगभग 7:30 बजे, एक लड़की अपने चाचा के घर के लिए कानपुर से जयपुर जा रही थी। वह बस में चढ़ गई और चूंकि उसे कोई सीट नहीं मिली, इसलिए वह बस में चढ़ गई। उसे केबिन में बैठाया गया। यात्रा के दौरान, जब केबिन में मौजूद अन्य यात्री चले गए, तो ड्राइवरों ने उसके साथ बलात्कार किया। जब बाहर बैठे यात्रियों को संदेह हुआ, तो उन्होंने केबिन का दरवाजा खोला। यात्रियों ने ड्राइवरों की पिटाई की, लेकिन उनमें से एक ड्राइवर भागने में कामयाब रहा। एक ड्राइवर मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरा ड्राइवर ललित अभी भी फरार है, उसकी तलाश जारी है।

 ⁠

जानें पूरी वारदात

पूरी वारदात राजधानी जयपुर में आगरा हाईवे पर हुई। 19 साल की लड़की कानपुर से रवाना होकर अकेली अपने मामा के यहां जयपुर आ रही थी। जयपुर से पहले बस की ज्यादातर सवारियां नीचे उतर गई। ऐसे में बस के ड्राइवर आरिफ और सहयोगी ललित ने बारी-बारी से 19 साल की लड़की के साथ रेप किया। हालांकि घटना के दौरान एक सवारी केबिन की तरफ आ गई। जिसने सहयोगी को पकड़ लिया। लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जिसे बीती देर रात ही पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

Read more: Covid New Variant JN.1: फिर दस्तक दे रहा कोरोना! नए वैरिएंट से हुई एक की मौत, अलर्ट मोड पर प्रशासन… 

दिल्ली के निर्भया कांड की याद

Gangrape in Bus: घटना के बाद 19 साल की लड़की बुरी तरह से सहमी हुई है। आपको बता दें कि दिल्ली में भी निर्भया कांड में ऐसा ही कुछ हुआ था। जहां चलती बस में पीछे की तरफ दरिंदों ने गैंगरेप किया था। राजधानी जयपुर में हुए कांड को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर उन्हें सजा दी जाएगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में