पटियाला, 25 दिसंबर (भाषा) पंजाब के पटियाला में बृहस्पतिवार को हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर लक्की पटियाल का एक सहयोगी घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी की पहचान मोगा जिले के रहने वाले मनप्रीत उर्फ मन्ना के रूप में हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वरुण शर्मा ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान मनप्रीत को गोली लग गई और उसे सरकारी राजिंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शर्मा ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने लक्की पटियाल गिरोह के सदस्यों की गतिविधियों के संबंध में मिली विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने डकाला रोड पर मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों का पीछा किया।
शर्मा के अनुसार, पीछा करने के दौरान संदिग्धों ने पुलिस दल पर कथित तौर पर गोलीबारी शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप मनप्रीत घायल हो गया।
शर्मा के मुताबिक, मनप्रीत का साथी मोटरसाइकिल छोड़कर भागने में सफल रहा। हालांकि, मनप्रीत को हिरासत में ले लिया गया।
शर्मा के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी राजपुरा में हाल ही में एक ढाबा मालिक और समाना में एक प्रवासी भारतीय के आवास को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी की घटनाओं में शामिल थे।
उन्होंने बताया कि फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।
भाषा रवि कांत रवि कांत पारुल
पारुल