Tillu Tajpuria Murder : तिहाड़ जेल में हुआ बड़ा हत्याकांड, कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की कर दी बेरहमी से हत्या

Gangster Tillu Tajpuria murdered in Tihar Jail: दिल्ली की तिहाड़ जेल में हुए गैंगवार में कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई।

Tillu Tajpuria Murder : तिहाड़ जेल में हुआ बड़ा हत्याकांड, कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की कर दी बेरहमी से हत्या

Gangster Tillu Tajpuria

Modified Date: May 2, 2023 / 09:37 am IST
Published Date: May 2, 2023 9:36 am IST

Gangster Tillu Tajpuria murdered in Tihar Jail : नई दिल्ली। तिहाड़ जेल से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक बड़ा हत्याकांड हो गया है। यहां पर गैंगवार हुआ है। गैंगवार में  गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई है। फिलहाल, पूरी घटना के बाद से दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया है। मामले की जांच की जा रही है। जेल नंबर 8 में बंद योगेश टुंडा नाम के कैदी ने लोहे की ग्रिल से जेल नंबर 9 में बंद टिल्लू पर हमला किया था।

read more : राज्य पुलिस सेवा के 16 अधिकारियों को मिलेगा IPS संवर्ग, विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आज

Gangster Tillu Tajpuria murdered in Tihar Jail : जेल अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों योगेश टुंडा और अन्य ने तिहाड़ जेल में हमला कर उसकी हत्या कर दी। गंभीर हालत में उसे दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।

 ⁠

read more : Kangana Ranaut : ‘मुझे लगता है कि 2024 में भी वही होगा जो 2019 में हुआ था’, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का बड़ा बयान 

Gangster Tillu Tajpuria murdered in Tihar Jail : टिल्लू ताजपुरिया 24 सितंबर 2021 में दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुए शूटआउट का मास्टरमाइंड था। कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या के लिए गैंगस्टर टिल्लू ने दोनों शूटरों को ट्रेनिंग दिलाई। वकीलों जैसा दिखने, उनके जैसा प्रोफेशनल व्यवहार करने की ट्रेनिंग हुई थी और आरोपी उमंग के घर हैदरपुर में ट्रेनिंग हुई थे, वह पेशे से वकील है। कोर्ट में हुए शूटऑउट में दोनों शूटर मारे गए थे। मामले में पुलिस की तरफ से 111 पेज की चार्जशीट पेश की गई थी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years