दिल्ली में मेट्रो सेवा बहाल होने से एक दिन पहले गहलोत ने राजीव चौक स्टेशन का मुआयना किया

दिल्ली में मेट्रो सेवा बहाल होने से एक दिन पहले गहलोत ने राजीव चौक स्टेशन का मुआयना किया

दिल्ली में मेट्रो सेवा बहाल होने से एक दिन पहले गहलोत ने राजीव चौक स्टेशन का मुआयना किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: September 6, 2020 12:15 pm IST

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने राष्ट्रीय राजधानी में मेट्रो ट्रेन सेवाएं बहाल होने से एक दिन पहले रविवार को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का मुआयना किया और कोविड-19 के खिलाफ उठाये गये सुरक्षा संबंधी कदमों को लेकर संतोष जताया।

गहलोत ने कहा कि अगर दिल्ली मेट्रो प्रबंधन और यात्री, दोनों ही प्रोटोकॉल का जिम्मेदारी से पालन करते हैं तो सुरक्षित मेट्रो ट्रेन परिचालन कोविड-19 से लड़ने के ‘दिल्ली मॉडल’ में एक और उपलब्धि बन जाएगा।

गहलोत ने सात सितंबर से शुरू होने जा रही मेट्रो ट्रेन सेवाओं के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) और दिल्ली परिवहन विभाग की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का दौरा किया। उनके साथ डीएमआरसी तथा परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी थे।

 ⁠

निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि अंतत: शहर में मेट्रो ट्रेन सेवाएं पुन: शुरू हो रही हैं। मैंने स्टेशन का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं से संतुष्ट हूं।’’

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में