केरल में ट्रेन में एक महिला यात्री के पास से जिलेटिन की छड़ें, डिटोनेटर बरामद

केरल में ट्रेन में एक महिला यात्री के पास से जिलेटिन की छड़ें, डिटोनेटर बरामद

  •  
  • Publish Date - February 26, 2021 / 07:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

कोझीकोड (केरल) 26 फरवरी (भाषा) रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शुक्रवार को चेन्नई से एक ट्रेन से आ रही एक महिला यात्री के पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया।

संभागीय सुरक्षा आयुक्त जितिन बी राज के नेतृत्व में आरपीएफ के एक विशेष दस्ते ने यहां छापा मारा और इस दौरान उन्हें जिलेटिन की छड़ें और डिटोनेटर बरामद हुए।

आरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तिरुवन्नमलई की रमाणी की सीट के नीचे से जिलेटिन की 117 छड़ें और 350 डिटोनेटर सहित विस्फोटक बरामद किये गये। वह चेन्नई मैंगलुरु सुपरफास्ट ट्रेन में चेन्नई से कन्नूर जिले के थालास्सेरी जा रही थी।

राज्य में आगामी विधासनसभा चुनाव के मद्देनजर आरपीएफ ने हाल ही में ट्रेनों में तलाशी तेज कर दी है।

आरपीएफ ने रमाणी को हिरासत में ले लिया है।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

भाषा निहारिका राजकुमार

राजकुमार