जनरल पांडे ने पैरा एशियाई खेलों में सेना के पदक विजेताओं को सम्मानित किया
जनरल पांडे ने पैरा एशियाई खेलों में सेना के पदक विजेताओं को सम्मानित किया
नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने चीन में हाल में संपन्न हुए चौथे पैरा एशियाई खेलों में सेना के पदक विजेताओं और अन्य खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें शुक्रवार को सम्मानित किया।
यहां मानेकशॉ सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में, जनरल पांडे ने 17 खिलाड़ियों और उनके सहयोगियों (सपोर्टिंग स्टाफ) से बातचीत की। इन खिलाड़ियों ने हांगझोउ में आयोजित खेलों में हिस्सा लिया था और शानदार प्रदर्शन किया था।
सेना ने एक बयान में कहा कि भारतीय सेना से 11 खिलाड़ियों ने चौथे पैरा एशियाई खेलों में हिस्सा लिया, जिनमें से सात पदक विजेता रहें। इनमें एक स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक हैं।
सेना ने कहा कि उसकी टुकड़ी ने जकार्ता में (2018 में) हुए तीसरे पैरा एशियाई खेलों के अपने प्रदर्शन से बेहतर किया, जहां इसके खिलाड़ियों ने चार पदक (दो रजत और दो कांस्य) जीते थे।
अधिकारियों ने बताया कि थलसेना के पैरा खिलाड़ियों को मुख्य रूप से आर्मी पैरालंपिक नोड (एपीएन), किर्की में प्रशिक्षण दिया जाता है।
चीन में 22 से 28 अक्टूबर तक चौथे पैरा एशियाई खेलों का आयोजन किया गया था।
भाषा सुभाष अमित
अमित

Facebook



