सामाजिक समारोहों में भाग लेने से पहले पर्याप्त जानकारी हासिल करें: तृणमूल ने विधायकों से कहा | Get enough information before attending social functions: Trinamool asks MLAs

सामाजिक समारोहों में भाग लेने से पहले पर्याप्त जानकारी हासिल करें: तृणमूल ने विधायकों से कहा

सामाजिक समारोहों में भाग लेने से पहले पर्याप्त जानकारी हासिल करें: तृणमूल ने विधायकों से कहा

सामाजिक समारोहों में भाग लेने से पहले पर्याप्त जानकारी हासिल करें: तृणमूल ने विधायकों से कहा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: July 5, 2021 12:50 pm IST

कोलकाता (पश्चिम बंगाल), पांच जुलाई (भाषा) कोलकाता में फर्जी टीकाकरण मुहिम के एक कथित मास्टरमाइंड के तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं के साथ तस्वीरों में देखे जाने के कारण हुए विवाद के बीच सत्तारूढ़ पार्टी ने सोमवार को अपने विधायकों से कहा कि वे किसी भी सामाजिक समारोह में शामिल होने से पहले उसके संबंध में पर्याप्त जानकारी हासिल कर लें।

राज्य के मंत्री एवं तृणमूल के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी ने विधायक दल की एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि खासकर पहली बार विधायक बने नेताओं से कहा गया है कि वे किसी भी कार्यक्रम में जाने के लिए हामी भरने से पहले उसमें शामिल होने वाले सभी लोगों की सूची देखने समेत पर्याप्त जानकारी हासिल कर लें।

हालांकि चटर्जी ने देबंजन देव का जिक्र नहीं किया। देव ने स्वयं को कोलकाता नगर निगम का एक वरिष्ठ अधिकारी बताकर शहर में संदिग्ध टीकाकरण शिविर स्थापित किया था।

मंत्री ने कहा कि नए विधायकों से किसी भी मामले पर बोलने से पहले या कोई कदम उठाने से पहले समय-समय पर वरिष्ठों से सलाह लेने को कहा गया है। उनसे विधानसभा सत्र में नियमित रूप से भाग लेने और सदन की कार्रवाई के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए उसके परिसर में स्थित पुस्तकालय जाने को कहा गया है।

इस बीच, चटर्जी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी देश में पेट्रोल-डीजल के तेजी से बढ़ते दाम के खिलाफ राज्य में 10 जुलाई और 11 जुलाई को प्रदर्शन करेगी।

भाषा

सिम्मी माधव

माधव

लेखक के बारे में