Big Accident News: यहां भीषण सड़क हादसा.. राजमार्ग पर पलटी यात्रियों से भरी स्लीपर बस, 18 सवारों की दर्दनाक मौत

पेरू में लीमा से अमेजन जा रही बस एंडीज में राजमार्ग पर पलटी, कम से कम 18 लोगों की मौत

Big Accident News: यहां भीषण सड़क हादसा.. राजमार्ग पर पलटी यात्रियों से भरी स्लीपर बस, 18 सवारों की दर्दनाक मौत

Major road accident in Peru || Image- El Frente Global x file

Modified Date: July 26, 2025 / 01:11 pm IST
Published Date: July 26, 2025 8:36 am IST
HIGHLIGHTS
  • एंडीज में बस पलटी, 18 की मौत
  • पेरू में डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त
  • तेज रफ्तार और लापरवाही बनी हादसे की वजह

Major road accident in Peru : लीमा: पेरू में लीमा से अमेजन क्षेत्र जा रही एक बस एंडीज पर्वतमाला में एक राजमार्ग पर पलट गई जिससे कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 48 अन्य लोग घायल हो गए। प्राधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जूनिन के स्वास्थ्य निदेशक क्लिफोर क्यूरीपाको ने संवाददाताओं को बताया कि ‘एक्सप्रेसो मोलिना लिडर इंटरनेशनल’ कंपनी की एक ‘डबल-डेकर’ बस जूनिन क्षेत्र के पाल्का जिले में सड़क से फिसलकर एक ढलान से नीचे गिर गई। अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।

READ MORE: Kargil Vijay Diwas 2025: कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ आज, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि 

Major road accident in Peru : स्थानीय टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित वीडियो में बस दो हिस्सों में टूटी दिख रही है और अग्निशमन विभाग एवं पुलिसकर्मी घायलों को बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले तीन जनवरी को भी एक बस नदी में गिर गई थी। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी और 32 लोग घायल हो गए थे। अटॉर्नी जनरल कार्यालय द्वारा किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि चालकों द्वारा लापरवाही और अत्यधिक रफ्तार से वाहन चलाना पेरू में दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है।

 ⁠


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown