जम्मू, 23 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में वन्यजीव विभाग और पुलिस के अधिकारियों ने मंगलवार को लगभग 55 किलोग्राम वजन के एक अजगर को पकड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
वन्यजीव विभाग के अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस और हमारी टीमें नौशेरा तहसील के मानपुर गांव पहुंचीं और वन क्षेत्र में एक विशालकाय अजगर को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया।
कुमार ने बताया कि साढ़े चार मीटर लंबे इस सरीसृप को घंटों चले अभियान के बाद पकड़ लिया गया। अजगर का वजन 50-55 किलोग्राम है।
अजगर ने एक सियार को मारकर निगल लिया था लेकिन बाद में उसे उल्टी करके बाहर निकाल दिया।
अधिकारियों ने बताया कि अजगर को जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
भाषा
राखी माधव
माधव