बाराबंकी में सड़क दुर्घटना में लड़की की मौत, दो घायल; वाहन जब्त |

बाराबंकी में सड़क दुर्घटना में लड़की की मौत, दो घायल; वाहन जब्त

बाराबंकी में सड़क दुर्घटना में लड़की की मौत, दो घायल; वाहन जब्त

Edited By :  
Modified Date: June 11, 2025 / 12:10 PM IST
,
Published Date: June 11, 2025 12:10 pm IST

बाराबंकी, 11 जून (भाषा) जिले के टिकैतनगर कोतवाली थाने के ठीक सामने भगत सिंह पार्क के पास तेज गति से जा रहे एक पिकअप ट्रक ने तीन बच्चियों को टक्कर मार दी जिससे सात वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गईं।

कोतवाली प्रभारी रत्नेश पांडे ने बताया कि आज सुबह तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने तीन छोटी लड़कियों को टक्कर मार दी।

पांडे ने कहा, ‘उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल लड़कियों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।’

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान सरावगी इलाके के निवासी राधे कनौजिया की बेटी पलक (7) के रूप में हुई है। वह अपनी सहेलियों रानी (8) और शिवांशी (9) के साथ थी, जब यह दुर्घटना कोतवाली थाने के ठीक सामने भगत सिंह पार्क के पास हुई। डीजे साउंड उपकरण ले कर जा रहे पिकअप ट्रक ने उन्हें पीछे से कुचल दिया।

थाना नजदीक होने के कारण अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और तीनों लड़कियों को टिकैतनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि डॉक्टरों ने पलक को मृत घोषित कर दिया, जबकि रानी और शिवांशी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

पुलिस ने भाग रहे वाहन का करीब 12 किलोमीटर तक पीछा किया और बदोसराय थाना क्षेत्र में उसे पकड़ लिया। हालांकि चालक भाग निकला, लेकिन पुलिस ने वाहन के मालिक को हिरासत में लेकर वाहन को जब्त कर लिया।

पांडे ने बताया कि पलक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फरार चालक की तलाश जारी है।

भाषा सं जफर मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)