UPSC क्लियर होते ही गर्लफ्रेंड ने कर दिया ऐसा कांड, लड़के ने Video में बयां किया दर्द-ए-दास्तां

Girlfriend did such a scandal as soon as UPSC cleared UPSC क्लियर होते ही गर्लफ्रेंड ने कर दिया ऐसा कांड, लड़के ने Video में बयां किया

UPSC क्लियर होते ही गर्लफ्रेंड ने कर दिया ऐसा कांड, लड़के ने Video में बयां किया दर्द-ए-दास्तां

Girlfriend turned her face after clearing UPSC

Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: October 21, 2022 6:14 pm IST

Girlfriend turned her face after clearing UPSC: बिहार। बिहार के छोटे से गांव का एक युवक IAS बनने का सपना लेकर दिल्ली आया। यहां आकर उसने मुखर्जी नगर में UPSC की तैयारी शुरू कर दी। लेकिन पांच अटेम्पट के बाद भी उसका सेलेक्शन नहीं हुआ। हालांकि, इसी दौरान उसकी गर्लफ्रेंड ने UPSC एग्जाम क्लियर कर लिया। मगर इसके बाद गर्लफ्रेंड ने जो किया उसने युवक को मायूस कर दिया।

Read more: किराए की कार बुक कर उड़ा देते थे लाखों का माल, जानकर पुलिस के भी उड़े होश, ऐसे हुआ गैंग का पर्दाफाश 

आपको ऐसे ही एक युवक का दास्तां से रूबरू कराते हैं जिनका साथ किस्मत ने भी नहीं दिया। एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए हरिंदर पांडे नाम के शख्स ने बताया कि करीब 10 साल पहले वो बिहार के गोपालगंज जिले से दिल्ली आए थे। यहां उन्होंने आईएएस की तैयारी शुरू की। लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। हरिंदर ने पांच अटेम्पट दिए, एक बार तो इंटरव्यू तक भी गए, लेकिन UPSC क्लियर नहीं कर सके।

 ⁠

इसी दौरान हरिंदर के जीवन में एक लड़की आती है। दोस्ती के बाद उन्हें उससे प्रेम हो जाता है। लड़की भी UPSC की तैयारी कर रही थी और उनका ये नया रिश्ता साल 2014 का था।

Girlfriend turned her face after clearing UPSC: हरिंदर कहते हैं कि इसी बीच लड़की का UPSC में सेलेक्शन हो गया। मगर इसके कुछ दिन बाद उसने मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया। इस घटना से उन्हें बहुत मायूसी हुई। हालांकि, गर्लफ्रेंड ने उन्हें एग्जाम की तैयारी के लिए कई टिप्स भी दिए थे।

Read more: युवक को मिली जादू से मारने की धमकी! कॉलर ने कहा ‘जिंदा रहना चाहते हो, तो फ़ौरन करो ये काम…’ 

वीडियो में हरिंदर आगे कहते हैं कि दिल्ली आकर उन्होंने किताबें रट डालीं, जमकर पढ़ाई की। पैसों की तंगी थी तो गार्ड की नौकरी भी की। लेकिन शायद सबकुछ व्यवस्थित नहीं था। उन्होंने कहा कि भले ही यूपीएससी क्लियर नहीं हुआ हो लेकिन पढ़ाई के दौरान बहुत कुछ सीखा है, जो जीवन भर उनके काम आएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में