पश्चिम बंगाल के मालदा में मिला लड़की का शव

पश्चिम बंगाल के मालदा में मिला लड़की का शव

पश्चिम बंगाल के मालदा में मिला लड़की का शव
Modified Date: April 25, 2023 / 03:02 pm IST
Published Date: April 25, 2023 3:02 pm IST

मालदा (पश्चिम बंगाल), 25 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मंगलवार सुबह एक खेत में एक अज्ञात लड़की का शव मिला।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मालदा के कलियाचक में अज्ञात नाबालिग लड़की का शव मिला है।

कुछ दिन पहले भी कलियाचक से करीब 115 किलोमीटर दूर उत्तर दिनाजपुर जिले के कलियागंज में एक अन्य लड़की का शव मिला था।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह कलियाचक में अकांडबेरिया पंचायत के उजीरपुर गांव में अज्ञात नाबालिग लड़की का शव मिला।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बलात्कार करने के बाद लड़की की हत्या कर दी गयी है और गांव के खेत में उसका शव फेंक दिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘लड़की किशोरवय जान पड़ती है। हमने यह पता करने के लिए उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है कि कहीं उसके साथ बलात्कार तो नहीं किया गया है। मौके से एक बैग मिला है।’’

उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू की गयी है तथा जिला पुलिस लड़की की पहचान स्थापित करने में जुटी है।

एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह उत्तर दिनाजपुर जिले के कलियागंज में सड़क पर लड़की का शव कथित रुप से घसीटने को लेकर चार पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।चारों पुलिस अधिकारी सहायक सब इंस्पेक्टर स्तर के हैं ।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश


लेखक के बारे में