गोवा: जिला पंचायत चुनाव में सुबह 10 बजे तक 15 प्रतिशत मतदान

गोवा: जिला पंचायत चुनाव में सुबह 10 बजे तक 15 प्रतिशत मतदान

गोवा: जिला पंचायत चुनाव में सुबह 10 बजे तक 15 प्रतिशत मतदान
Modified Date: December 20, 2025 / 12:22 pm IST
Published Date: December 20, 2025 12:22 pm IST

पणजी, 20 दिसंबर (भाषा) गोवा में जिला पंचायत की 50 सीट पर चुनाव के लिए शनिवार को जारी मतदान के शुरुआती दो घंटे में सुबह 10 बजे तक लगभग 15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने के बाद से राज्य के दो जिलों में कुल 1,284 मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, सुबह 10 बजे तक करीब 15 प्रतिशत मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे।

 ⁠

इन चुनावों में आठ लाख से अधिक मतदाता मतदान के पात्र हैं। मतगणना 22 दिसंबर को होगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी), महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और रिवोल्यूशनरी गोअंस पार्टी ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने चुनावी गठबंधन किया है।

कुल 226 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें उत्तर गोवा से 111 और दक्षिण गोवा से 115 उम्मीदवार शामिल हैं। इनमें से 62 उम्मीदवार निर्दलीय हैं।

सत्तारूढ़ भाजपा 40 सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि आप और कांग्रेस ने क्रमशः 42 और 36 सीट में उम्मीदवार उतारे हैं। गोवा फॉरवर्ड पार्टी नौ सीट पर चुनाव मैदान में है।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में