गोवा: सड़क हादसा मामले में गलतबयानी के आरोप में आप नेता पालेकर गिरफ्तार, जमानत मिली
गोवा: सड़क हादसा मामले में गलतबयानी के आरोप में आप नेता पालेकर गिरफ्तार, जमानत मिली
पणजी, 31 अगस्त (भाषा) गोवा अपराध शाखा ने बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष अमित पालेकर को उस दुर्घटना के संबंध में तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया, जिसमें इस महीने की शुरुआत में पणजी के पास एक मर्सिडीज कार ने तीन लोगों को कुचल दिया था। एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
हालांकि, पोंडा जिले की एक अदालत ने शाम को पालेकर को अंतरिम जमानत प्रदान की। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पालेकर के खिलाफ दुर्घटना के समय गाड़ी चला रहे मुख्य आरोपी को बचाने के लिए जांच अधिकारी के सामने गलत व्यक्ति को कार चालक के रूप में पेश करने का आरोप है।
पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) निधिन वलसन ने कहा कि पालेकर को अंतरिम जमानत मिल गई है और मामले की सुनवाई शुक्रवार को फिर से होगी।
इससे पहले आप नेता ने कहा कि उनका इस अपराध से कोई लेना-देना नहीं है और दावा किया कि उनके खिलाफ कार्रवाई ‘‘ओछी राजनीति’’ का हिस्सा है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि पालेकर को भारतीय दंड संहिता की धारा 201 (सबूतों को गायब करना या अपराधी को गलत जानकारी के जरिये बचाना) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
इससे पहले व्यवसायी परेश सावरदेकर को गिरफ्तार किया गया था, जिन पर सात अगस्त को कथित तौर पर नशे की हालत में मर्सिडीज कार चलाने और इससे पणजी के पास बनास्तारिम गांव में पांच वाहनों को टक्कर मारने का आरोप है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी।
अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह पुलिस ने आप की गोवा इकाई के प्रमुख पालेकर को पणजी स्थित उनके कार्यालय से हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा ले जाने के दौरान पालेकर ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें ‘‘ओछी राजनीति’’ के तहत गिरफ्तार किया गया है।
पालेकर ने यह भी दावा किया कि कुछ दिन पहले उन्हें सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था। पालेकर ने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘मुझसे कहा गया था कि अगर आप हमारा अनुरोध (भाजपा में शामिल होना) नहीं मानेंगे तो हम आपको सबक सिखाएंगे।’’
वहीं, आप के कई नेता पणजी के पास अपराध शाखा कार्यालय के बार एकत्र हो गए और पालेकर की गिरफ्तारी की निंदा की। आप विधायक कैप्टन वी. वीगास ने संवाददाताओं से कहा कि पालेकर को सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल होने से इनकार करने का परिणाम भुगतना पड़ रहा है।
उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘मुझे कल रात अमित ने बताया कि कुछ लोग उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए कह रहे हैं। बात नहीं मानने पर उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दी गई।’’
आप नेता वाल्मिकी नाइक ने दावा किया कि विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के आकार लेने के बाद से भाजपा असहज महसूस कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘विपक्षी दलों के एक साथ आने से भाजपा परेशान है। विपक्षी नेताओं को धमकाने के लिए सत्ता पक्ष हर संभव हथकंडे अपना रहा है।’’
भाषा शफीक आशीष
आशीष

Facebook



