गोवा की अदालत ने सीईओ सूचना सेठ की पुलिस हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ाई

गोवा की अदालत ने सीईओ सूचना सेठ की पुलिस हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ाई

गोवा की अदालत ने सीईओ सूचना सेठ की पुलिस हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ाई
Modified Date: January 15, 2024 / 01:49 pm IST
Published Date: January 15, 2024 1:49 pm IST

पणजी, 15 जनवरी (भाषा) गोवा की एक अदालत ने चार साल के बेटे की हत्या के मामले में जांच का सामना कर रही एक स्टार्टअप कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सूचना सेठ की पुलिस हिरासत सोमवार को पांच दिन के लिए बढ़ा दी।

छह दिन की प्रारंभिक हिरासत समाप्त होने के बाद सेठ को गोवा बाल न्यायालय में पेश किया गया। कलंगुट पुलिस ने उसकी हिरासत बढ़ाए जाने का आग्रह करते हुए कहा कि जांच अभी पूरी नहीं हुई है।

सेठ (39) को आठ जनवरी को कर्नाटक के चित्रदुर्ग से तब गिरफ्तार किया गया था, जब वह अपने बेटे के शव को बैग में डालकर टैक्सी में यात्रा कर रही थी। उसे वहां से गोवा लाया गया था। मापुसा शहर की एक अदालत ने उसे छह दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था।

 ⁠

उस पर गोवा के कैंडोलिम स्थित एक सर्विस अपार्टमेंट में बच्चे की हत्या करने आरोप है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि आरोपी जांचकर्ताओं के साथ सहयोग नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘हमने उसकी हिरासत बढ़ाने का आग्रह किया क्योंकि हम उससे पूछताछ के लिए और समय चाहते हैं। हमें उसका डीएनए नमूना लेने जैसी अन्य औपचारिकताएं भी पूरी करनी हैं।’

अधिकारी ने बताया कि सेठ के पति वेंकट रमन का बयान पूरा हो गया है।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश


लेखक के बारे में