गोवा में नाविकों को टीके की दो खुराक के बीच अंतराल से रोजगार पर असर पड़ने की आशंका

गोवा में नाविकों को टीके की दो खुराक के बीच अंतराल से रोजगार पर असर पड़ने की आशंका

गोवा में नाविकों को टीके की दो खुराक के बीच अंतराल से रोजगार पर असर पड़ने की आशंका
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: May 31, 2021 5:51 am IST

पणजी, 31 मई (भाषा) गोवा में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण में नाविकों को प्राथमिकता देने के राज्य सरकार के फैसले के बावजूद, नाविकों के एक संघ ने आशंका जतायी है कि कोविशील्ड टीके की दो खुराक के बीच करीब तीन महीने के अंतराल के चलते उन्हें अपना रोजगार खोना पड़ सकता है।

गोअन सीमेन्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (जीएसआईए) के प्रवक्ता डिक्सन वाज ने रविवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि वे मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात करेंगे और मांग करेंगे कि टीकों की दो खुराक के बीच अंतर को कम किया जाये।

सावंत ने रविवार को कहा था कि दो साल से कम उम्र बच्चों के माता पिता, पहले से गंभीर रोग से ग्रस्त लोगों, रिक्शा/टैक्सी ड्राइवरों, मछुआरों और दिव्यांग लोगों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जायेगी।

 ⁠

वाज ने कहा कि वे सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं लेकिन दूसरी खुराक के लिए नाविकों को तीन महीने का इंतजार करना होगा और इसके बाद ही वे समुद्र में जा सकेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘जहाज कंपनियां अपने चालक दल में नाविकों को शामिल करने के लिए इतने लंबे समय तक इंतजार नहीं करेंगी। हमें आशंका है कि वे देरी के मामले में किसी और कर्मचारी को नियुक्त कर सकती हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि टीकों की खुराक के बीच अंतराल को कम करना राज्य सरकार का विशेषाधिकार नहीं है लेकिन राज्य इसके लिए निश्चित तौर पर केंद्र को सुझाव दे सकता है।’’

वाज ने नाविकों के लिए भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन को लेकर भी आशंका जतायी क्योंकि उन्हें समुद्र के रास्ते विभिन्न देशों में जाना होता है।

भारत बायोटेक ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसे जुलाई से सितंबर के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से अपने टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में