Gold Silver Crash Today: गहने खरीदने का शानदार मौका! अचानक 85 हजार रुपए सस्ती हुई चांदी, सोने के दामों में भी आई भारी गिरावट, देखें आज का ताजा भाव
Gold Silver Crash Today: गहने खरीदने का शानदार मौका! अचानक 85 हजार रुपए सस्ती हुई चांदी, सोने के दामों में भी आई भारी गिरावट, देखें आज का ताजा भाव
Gold Silver Crash Today | Photo Credit: IBC24
- 24 घंटे में चांदी के भाव में ₹85,000 की भारी गिरावट
- सोने की कीमत भी ₹25,500 तक गिरी
- सर्राफा बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव से निवेशकों और ग्राहकों में चिंता
नई दिल्ली: देश के सर्राफा बाजारों में लगातार सोने-चांदी के दामों में बदलाव देखने को मिल रहा है। आए दिन गहनों के दामों में उतार चढ़ाव हो रहा है। अगर आप भी गहने खरीदने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, आज शुक्रवार को सोने और चांदी के दामों में भारी गिरावट (Gold Silver Crash Today) देखने को मिली है। 24 घंटे के अंदर चांदी के दामों में 85 हजार रुपए की गिरावट देखने को मिली है। वहीं सोने के दाम में भी भारी गिरावट देखने को मिली।
85 हजार रुपए तक की गिरावट
Gold Silver Rate Today मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को 3.30 बजे MCX पर मार्च वायदा के लिए 1 किलो चांदी की कीमत करीब 65000 रुपये गिरकर 3,35,001 रुपये पर पहुंच गई थी। लेकिन गुरुवार की शाम तक सिल्वर 4,20,048 रुपये अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई थी। बात करें 24 घंटे की तो चांदी के भाव में 85 हजार रुपए तक की गिरावट देखी गई है।
क्या है सोने के दाम?
वहीं बात करें सोने की तो सोना 29 जनवरी, गुरुवार को अपने रिकॉर्ड स्तर 1,93,096 रुपये पर था। वहीं शुक्रवार को 16 हजार रुपए की गिरावट देखी गई। जिसके बाद सोने की कीमत अब 1,67,406 रुपये हो गई है। यानी कि 24 घंटे के दौरान सोने में 25,500 रुपये की गिरावट आई है।
इन्हें भी पढ़े:-
- CG National Highway Closed: अब रात में नहीं चलेंगी गाड़ियां! छत्तीसगढ़ के कई जिलों के हाईवे पर लगा प्रतिबंध, सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हड़कंप
- ITC Share Price: ITC के शेयरों में नया मोड़! Q3 नतीजों ने खोले कौन से राज? क्या अब पैसा लगाना सही रहेगा? जानिए ब्रोकरेज की राय
- Bride Groom Kissing Viral Video: सात फेरे लेने से पहले दूल्हा-दुल्हन हो गए अनकंट्रोल, स्टेज पर ही करने किस, पंडित जी ने दोनों को किया अलग, वीडियो वायरल

Facebook


