Gold Silver Crash Today: गहने खरीदने का शानदार मौका! अचानक 85 हजार रुपए सस्ती हुई चांदी, सोने के दामों में भी आई भारी गिरावट, देखें आज का ताजा भाव

Gold Silver Crash Today: गहने खरीदने का शानदार मौका! अचानक 85 हजार रुपए सस्ती हुई चांदी, सोने के दामों में भी आई भारी गिरावट, देखें आज का ताजा भाव

Gold Silver Crash Today: गहने खरीदने का शानदार मौका! अचानक 85 हजार रुपए सस्ती हुई चांदी, सोने के दामों में भी आई भारी गिरावट, देखें आज का ताजा भाव

Gold Silver Crash Today | Photo Credit: IBC24

Modified Date: January 30, 2026 / 05:48 pm IST
Published Date: January 30, 2026 5:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 24 घंटे में चांदी के भाव में ₹85,000 की भारी गिरावट
  • सोने की कीमत भी ₹25,500 तक गिरी
  • सर्राफा बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव से निवेशकों और ग्राहकों में चिंता

नई दिल्ली: देश के सर्राफा बाजारों में लगातार सोने-चांदी के दामों में बदलाव देखने को मिल रहा है। आए दिन गहनों के दामों में उतार चढ़ाव हो रहा है। अगर आप भी गहने खरीदने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, आज शुक्रवार को सोने और चांदी के दामों में भारी गिरावट (Gold Silver Crash Today) देखने को मिली है। 24 घंटे के अंदर चांदी के दामों में 85 हजार रुपए की गिरावट देखने को मिली है। वहीं सोने के दाम में भी भारी गिरावट देखने को मिली।

85 हजार रुपए तक की गिरावट

Gold Silver Rate Today मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को 3.30 बजे MCX पर मार्च वायदा के लिए 1 किलो चांदी की कीमत करीब 65000 रुपये गिरकर 3,35,001 रुपये पर पहुंच गई थी। लेकिन गुरुवार की शाम तक सिल्‍वर 4,20,048 रुपये अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई थी। बात करें 24 घंटे की तो चांदी के भाव में 85 हजार रुपए तक की गिरावट देखी गई है।

क्या है सोने के दाम?

वहीं बात करें सोने की तो सोना 29 जनवरी, गुरुवार को अपने रिकॉर्ड स्‍तर 1,93,096 रुपये पर था। वहीं शुक्रवार को 16 हजार रुपए की गिरावट देखी गई। जिसके बाद सोने की कीमत अब 1,67,406 रुपये हो गई है। यानी कि 24 घंटे के दौरान सोने में 25,500 रुपये की गिरावट आई है।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।