Gold Silver Price Latest Update
Gold-Silver Price Today: नई दिल्ली। त्योहारी सीजन लगभग खत्म होने को है। वहीं, शादियों के सीजन की शुरुआत हो गई है। ऐसे में अब लोग सोनो-चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं। अगर आप भी इन लोगों में शामिल हैं तो आज का ताजा रेट जरूर जान लें। दरअसल, भारतीय सर्राफा बाजार में आज, यानी 24 नवंबर 2023 की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।
आज सोने-चांदी के दाम (Aaj Sona-Chandi Ke Daam)
सोना 61 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी की कीमत 73 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 61,390 रुपये है, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 73,046 रुपये है। गुरुवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 61,394 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज यानि शुक्रवार सुबह कम होकर 61,390 रुपये पर आ गया है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ता हुआ है।
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
Gold-Silver Price Today: आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।