Spy Shakur Khan Arrest: पाकिस्तान के लिए ऐसा काम करता था कांग्रेस के पूर्व मंत्री का पीए, पैसे के लेनदेने से लेकर मिले ये सबूत, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार
Spy Shakur Khan Arrest: पाकिस्तान के लिए ऐसा काम करता था कांग्रेस के पूर्व मंत्री का पीए, पैसे के लेनदेने से लेकर मिले ये सबूत, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार
Spy Shakur Khan Arrest | Photo Credit: IBC24
- राजस्थान के सीमावर्ती जिले से ISI एजेंट की गिरफ्तारी
- गिरफ्तार आरोपी कांग्रेस मंत्री का पूर्व निजी सचिव
- ऑपरेशन सिंदूर के तहत देशभर में हो रही है जासूसों पर कार्रवाई
जैसलमेर: Spy Shakur Khan Arrest पहलगाम हमले के बाद देश में अब तक कई लोगों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कर चुके हैं। जानकारी के अनुसार, इस सभी की गिरफ्तार ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुई है। गिरफ्तार हुए सभी लोग पाकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारी देते थे। इसी बीच एक बार फिर खुफिया एजेंसियों पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
Spy Shakur Khan Arrest जानकारी के अनुसार, मामला राजस्थान के सीमावर्ती जिले का है। जहां पुलिस ने एक सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शकूर खान उर्फ शकुरिया पिछले कई सालों से पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था। चंद रुपयों के लिए भारत की गोपनीय सूचनाएं, सीमा चौकियों की जानकारी, जवानों की तैनाती का डेटा सब कुछ पाकिस्तान भेज रहा था।
बता दें कि शकूर खान उर्फ शकुरिया राजस्थान की कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे साले मोहम्मद का निजी सचिव भी रह चुका है। पुलिस को जांच में पाकिस्तान के जासूस के तौर पर काम कर रहे शकूर खान के खिलाफ कई सबूत मिले हैं। जिसमें पाकिस्तानी नंबर के साथ बातचीत और पैसे के लेनदेने का भी सबूत है।

Facebook



