125 days leave in a year for Government employees

सरकारी कर्मचारियों की मौज! एक साल में 125 दिन की छुट्टी, 5 साल में 630 छुट्टियां

125 days leave in a year for Government employees: एक आंकड़े के अनुसार ​पांच साल में 630 दिन वीकेंड सहित अन्य छुट्टियां होती हैं। यानी एक साल में करीब 125 छुट्टियां होती है। ऐसे में 365 दिन में 240 दिन ही काम होता है। उसमें भी चुनाव जैसे काम आने के कारण पूरे साल में 100 दिन से अधिक काम नहीं हो पाता।

Edited By :   Modified Date:  May 21, 2024 / 12:53 PM IST, Published Date : May 21, 2024/12:51 pm IST

125 days leave in a year for Government employees: नईदिल्ली। पूरे देश को अब 4 जून का इंतजार है। जब लोकसभा चुनाव का परिणाम आएगा। देश में पिछले 3 महीने से आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में कहीं ना कहीं आम जनता का काम भी प्रभावित हो रहा है। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। ये हमेशा से होते आया है। इस साल यानि 2024 में मात्र 100 दिन काम होगा।

एक आंकड़े के मुताबिक पिछले 5 साल में टोटल 1826 दिनों में केवल 961 दिन ही सरकारी दफ्तर में काम हो पाए हैं। 235 दिन तो विधानसभा सहित अन्य चुनाव में खत्म हो गए हैं।

read more:  ‘मोदी ने आपको उत्तराधिकारी चुन लिया इसका आपको घमंड हो गया’, केजरीवाल का शाह पर सीधा हमला

5 साल में हुई 630 छुट्टियां

एक आंकड़े के अनुसार ​पांच साल में 630 दिन वीकेंड सहित अन्य छुट्टियां होती हैं। यानी एक साल में करीब 125 छुट्टियां होती है। ऐसे में 365 दिन में 240 दिन ही काम होता है। उसमें भी चुनाव जैसे काम आने के कारण पूरे साल में 100 दिन से अधिक काम नहीं हो पाता।

साल 2023 और 2024 इस मामले में सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। क्योंकि विधानसभा चुनाव में 57 दिन और अब लोकसभा चुनाव में 83 दिन की आचार संहिता लगी है। वहीं अब नवंबर और दिसंबर में महीने में नगरीय निकाय के चुनाव होने हैं। ऐसे में करीब 1 महीने पहले उसकी भी आचार संहिता लग जाएगी।

read more: बेल्जियम को हराकर यूरोप दौरे की शानदार शुरूआत की भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने

सरकारी घोषणाओं पर नहीं होता काम

विशेषज्ञों के अनुसार आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार द्वारा की गई घोषणाओं पर काम नहीं हो पता। इसके साथ ही न तो कोई नई भर्ती की घोषणा होती है और परिणाम में भी कई बार देरी आती है। वहीं पंचायत चुनाव में भी ऐसा ही कुछ होता है। इस प्रकार देश भर में पांच साल में चार बार देश को आचा​र संहिता का सामना करना पड़ता है, ऐसे में सरकारी कर्मचारियों की मौज ही मौज रहती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp