Government has banned the purchase and sale of pigs || Image- Fact Checker File
Government has banned the purchase and sale of pigs: शिमला: हिमाचल प्रदेश के सरकार ने खुले बाजारों में सूअरों की खरीद-बिक्री को बैन कर दिया है। राज्य के पशुपालन विभाग की तरफ से ये निर्णय स्वाइन फ्लू के मामले सामने आने और संभावित खतरों को देखते हुए लिया गया है। आपको बता दें कि, फ्लू के कारण कई सूअरों की मौत हुई है। प्रशासन की ओर से कई सूअरों को मारा भी गया है। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बुधवार के दिन इस फैसले के बारे में जानकारी दी है।
जानकारी के अनुसार, हाल ही में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में झंडूता उपमंडल की कोलका पंचायत में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू से संक्रमण का मामला सामने आया था। इसी के बाद प्रशासन की ओर से सूअरों की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए गए हैं।
Government has banned the purchase and sale of pigs: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक सूअर पालन केंद्र में स्वाइन फ्लू संक्रमण की वजह से कुल 36 सूअरों की मौत हो गई थी। इसके बाद 4 सुअरों को पशुपालन विभाग के नियमानुसार मार दिया गया। पशुपालन विभाग ने सूअर पालन केंद्र को खाली करवा दिया है और सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है। अधिकारी के मुताबिक, ये फार्म पशु औषधालय दसलेहरा के तहत आता है और इसमें कुल 40 सूअर पाले गए थे।