DA Hike Latest News: दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों पर बरसा धन, सरकार ने महंगाई भत्ते में की बंपर बढ़ोतरी, इस दिन से होगा लागू

दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों पर बरसा धन, Government made huge increase in dearness allowance Before Diwali

DA Hike Latest News: दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों पर बरसा धन, सरकार ने महंगाई भत्ते में की बंपर बढ़ोतरी, इस दिन से होगा लागू

DA Hike Latest News. Image Source- IBC24

Modified Date: October 16, 2025 / 12:08 am IST
Published Date: October 15, 2025 8:50 pm IST

शिमला: DA Hike Latest News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) जारी करने की घोषणा की। यह भत्ता अक्टूबर के वेतन और पेंशन में जोड़ा जाएगा तथा नवंबर में देय होगा। सुक्खू ने कहा कि अप्रैल से सितंबर 2025 तक की अवधि का बकाया भी अक्टूबर में कर्मचारियों के बैंक खातों में जमा कर दिया जाएगा और जुलाई 2023 से मार्च 2025 तक के बकाया भुगतान के लिए अलग से आदेश जारी किए जाएंगे।

DA Hike Latest News: एक बयान में कहा गया कि यह घोषणा शिमला में हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड कर्मचारी (एचपीएसईबी) यूनियन के द्विवार्षिक आम सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूनियन के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श के बाद सरकार कर्मचारियों के लिए एक पेंशन योजना (ओपीएस) लागू करने पर विचार करेगी। उन्होंने बिजली बोर्ड में सुधारों की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि इसकी सफलता के लिए कर्मचारियों का सहयोग आवश्यक है। सरकार ने एचपीएसईबीएल के कर्मचारियों के लिए वित्तीय लाभ सुनिश्चित करने के लिए 2,200 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें

 ⁠

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।