NASB Restructuring By Indian Government: भारत सरकार ने किया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन, पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी को बनाया अध्यक्ष

NASB Restructuring By Indian Government: भारत सरकार की तरफ से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) का पुनर्गठन किया गया है।

NASB Restructuring By Indian Government: भारत सरकार ने किया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन, पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी को बनाया अध्यक्ष

NASB Restructuring By Indian Government/ Image Credit: Alok Joshi Linkedin

Modified Date: April 30, 2025 / 02:14 pm IST
Published Date: April 30, 2025 2:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत सरकार की तरफ से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) का पुनर्गठन किया गया है।
  • NSAB में इस बार कई अनुभवी सैन्य और सुरक्षा अधिकारियों को शामिल किया गया है।
  • भारत सरकार ने NSAB की कमान पूर्व रिसर्च एंड एनालिसिस विंग प्रमुख आलोक जोशी को सौंपी गई है।

नई दिल्ली: NASB Restructuring By Indian Government: देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, भारत सरकार की तरफ से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) का पुनर्गठन किया गया है। NSAB में इस बार कई अनुभवी सैन्य और सुरक्षा अधिकारियों को शामिल किया गया है। वहीं भारत सरकार ने NSAB की कमान पूर्व रिसर्च एंड एनालिसिस विंग प्रमुख आलोक जोशी को सौंपी गई है, जो अब इसके अध्यक्ष होंगे।

सलाहकार बोर्ड में होंगे सात सदस्य

NASB Restructuring By Indian Government:  भारत सरकार की तरफ से गठित की गई राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड में सात सदस्य होंगे। सात सदस्यीय बोर्ड में सेना, वायुसेना, नौसेना, पुलिस और विदेश सेवा के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारियों को जगह दी गई है। बोर्ड में वायुसेना के पूर्व वेस्टर्न एयर कमांडर एयर मार्शल पी.एम. सिन्हा, सेना के पूर्व साउदर्न कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. सिंह और नौसेना के रियर एडमिरल मॉन्टी खन्ना को भी जगह दी गई है।

यह भी पढ़ें: Girl High Voltage Drama Video: बीच सड़क पर लड़की का हाईवोल्टेज हंगामा! युवक के एक शब्द से भड़की, कार पर चढ़कर लिया ऐसा बदला कि हर कोई देखता रह गया

 ⁠

भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त अधिकारी भी बोर्ड में शामिल

NASB Restructuring By Indian Government:  वहीं भारत सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त राजीव रंजन वर्मा और मनमोहन सिंह को भी बोर्ड का सदस्य बनाया है। इसके साथ ही, भारतीय विदेश सेवा (IFS) के पूर्व अधिकारी बी. वेंकटेश वर्मा को भी बोर्ड में नियुक्त किया गया है।

आपको बता दें कि, भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति निर्माण में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड सलाहकार की अहम भूमिका निभाता है। इतना ही नहीं बोर्ड राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) को विभिन्न रणनीतिक और सुरक्षा से जुड़ी सलाह देता। नए बोर्ड के गठन के बाद भारत की सुरक्षा नीति को और अधिक अनुभव व रणनीतिक दृष्टिकोण मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.