सरकार रेडियो क्षेत्र के विस्तार में सहयोग के लिए तैयार: केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन

सरकार रेडियो क्षेत्र के विस्तार में सहयोग के लिए तैयार: केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन

सरकार रेडियो क्षेत्र के विस्तार में सहयोग के लिए तैयार: केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन
Modified Date: January 31, 2026 / 10:26 pm IST
Published Date: January 31, 2026 10:26 pm IST

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने शनिवार को कहा कि सरकार देश के रेडियो क्षेत्र के और विस्तार में सहयोग करने के लिए तैयार है।

मुरुगन ने ‘ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग सोसाइटी एक्सपो’ में कहा कि सरकार ‘टीयर थ्री’ शहरों में भी एफएम रेडियो के विस्तार को प्रोत्साहित कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास 313 शहरों में 839 एफएम स्टेशन हैं। सामुदायिक रेडियो स्टेशन भी तेजी से बढ़ रहे हैं। हमारे पास 532 सामुदायिक रेडियो स्टेशन हैं। सरकार लाइसेंस जारी करके रेडियो क्षेत्र को सहयोग देने के लिए तैयार है।”

मुरुगन ने कहा कि भारत का एफएम रेडियो तंत्र दशकों में अपने सबसे बड़े परिवर्तन की ओर अग्रसर हो सकता है, क्योंकि निजी एफएम प्रसारक और उपभोक्ता उपकरण निर्माता एचडी रेडियो का उपयोग करके एनालॉग से डिजिटल एफएम में परिवर्तन के लिए तत्परता के संकेत दे रहे हैं।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में