सरकार ने जम्मू-कश्मीर में ड्रोन और उधमपुर में विस्फोट की खबरों को खारिज किया

सरकार ने जम्मू-कश्मीर में ड्रोन और उधमपुर में विस्फोट की खबरों को खारिज किया

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 12:11 AM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 12:11 AM IST

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) केंद्र सरकार ने रविवार को उधमपुर में विस्फोट और जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में ड्रोन देखे जाने की सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों को ‘‘फर्जी’’ करार दिया।

पीआईबी की ‘फैक्ट चेक यूनिट’ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “उधमपुर में जोरदार विस्फोटों के दावे सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं। यह दावा झूठा है। उधमपुर में कोई विस्फोट नहीं हुआ है।”

पोस्ट के मुताबिक, ये अफवाहें दहशत पैदा करने के लिए फैलाई जा रही हैं।

उन्होंने लोगों से सटीक जानकारी के लिए केवल आधिकारिक सरकारी स्रोतों पर भरोसा करने का आग्रह किया।

पीआईबी की ‘फैक्ट चेक यूनिट’ ने जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में ड्रोन देखे जाने के सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों को भी ‘फर्जी’ करार दिया। यूनिट ने ‘एक्स’ पर कहा, “यह दावा फर्जी है। जम्मू-कश्मीर में कोई ड्रोन गतिविधि नहीं देखी गई है।”

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के मद्देनजर भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य संघर्ष के बारे में सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं।

भारतीय सशस्त्र बलों ने हमले का बदला लेने के लिए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर हमला किया।

पाकिस्तान ने लद्दाख के लेह से लेकर गुजरात के भुज तक सीमा पार से भारत में ड्रोन के झुंड भेजे, जिन्हें सशस्त्र बलों की वायु रक्षा प्रणालियों ने मार गिराया।

पाकिस्तान ने शनिवार को भारत से शत्रुता समाप्त करने का अनुरोध किया, जिसे इस सख्त चेतावनी के बाद स्वीकार किया गया कि भविष्य में किसी भी दुस्साहस से सख्ती से निपटा जाएगा।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल