सरकार नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाएगी

सरकार नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाएगी

सरकार नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाएगी
Modified Date: June 25, 2025 / 04:49 pm IST
Published Date: June 25, 2025 4:49 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) सरकार 26 जून को दिल्ली में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाएगी और दिल्ली में एक राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करेगी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बी एल वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लेंगे और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी इनमें शिरकत करेंगे।

इस दिवस से पहले, सरकार ने अपने प्रमुख नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) के तहत जागरूकता गतिविधियों की एक श्रृंखला आयोजित की, जिसका उद्देश्य इस अभियान को जन आंदोलन में बदलना है।

 ⁠

यह कार्यक्रम भारत भर के सभी जिलों में संचालित है, जिसका लक्ष्य युवाओं, विशेषकर स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में मादक पदार्थों के सेवन के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, अब तक 15.78 करोड़ से अधिक लोगों को जागरूक किया जा चुका है, जिनमें 5.26 करोड़ से अधिक युवा और 3.31 करोड़ महिलाएं शामिल हैं।

मंत्रालय ने बयान में कहा कि मादक पदार्थ का उपयोग सिर्फ इसका सेवन करने वालों को मानिसक, सामाजिक व चिकित्सीय रूप से प्रभावित नहीं करता है, बल्कि उनके परिवारों और समुदायों को भी प्रभावित करता है।

भाषा नोमान रंजन

रंजन


लेखक के बारे में