Government warning for Google Chrome users!

Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार की चेतावनी ! जल्द कर लें ये काम नहीं तो उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान

Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार की चेतावनी ! जल्द कर लें ये काम नहीं तो Government warning for Google Chrome users

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : August 23, 2022/10:16 am IST

Government warning for Google Chrome users: नई दिल्ली। दुनिया के सबसे लोकप्रिय ब्राउजरों में से एक गूगल क्रोम का इस्तेमाल लाखों अरबों लोग करते हैं। भारत में भी करोड़ों लोगों के कंप्यूटर और मोबाइल फोन पर इसका धड़ल्ले से उपयोग किया जाता है। इसलिए यह हमेशा हैकर्स के निगरानी पर रहता है। हैकर्स आपके डेटा में सेंध लगा सकते हैं। केंद्र सरकार ने लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है।  >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read more: आफत की बारिश ! कई पुल हुए क्षतिग्रस्त, इन बांधों के खोले गए सभी गेट 

केंद्र सरकार की चेतावनी
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत कम्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम ने गूगल क्रोम की कई कमियों को लेकर चेतावनी दी है। बताया गया है कि खामियों की वजह से हैकर्स यूज़र्स तक पहुंच सकते हैं और उनके डेटा को चुरा सकते हैं। सीईआरटी-इन ने अपनी चेतावनी में कहा है, ‘फेडसीएम, स्विफ्टशैडर, एंगल, ब्लिंक, साइन-इन फ्लो, क्रोम ओएस शेल के फ्री में इस्तेमाल करने की वजह से ये खामियां गूगल क्रोम में मौजूद हैं।’

Read more: इस बीमारी के प्रकोप से महिला की मौत, 1 दर्जन से अधिक लोग हुए ग्रसित, जिला कलेक्टर ने दिए दिशा निर्देश 

यूज़र्स करें बचाव
Government warning for Google Chrome users: Google Chrome के सभी यूज़र्स इसकी खामी से प्रभावित नहीं हो सकते हैं। एडवाइजरी के अनुसार, Google Chrome 104.0.5112.101 से पहले के वर्जन पर काम करने वाले Google Chrome यूज़र्स पर इसका खतरा है। अगर आप Google Chrome का पुराना वर्जन चला रहे हैं, तो आपको अपने लैपटॉप पर ब्राउज़र वर्जन को अपडेट करने की सलाह दी जाती है, जिससे कि वह खुद का बचाव कर सकें। ऐसे में आपको अपने सिस्टम में यूज़ कर रहे Google Chrome को अपडेट कर लेना चाहिए।

आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें