Now transgender will be available to change gender : ट्रांसजेंडर्स के हित में सरकार का बड़ा फैसला, लिंग परिवर्तन कराने पर मिलेगी इतने लाख रुपए की मदद

Government's big decision in the interest of transgenders, will get help of so many lakh rupees for gender change

  •  
  • Publish Date - October 17, 2022 / 07:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

Government’s give Rs 2.5 lakh for surgery to transgenders; जयपुर : अब ट्रांसजेंडर्स भी करा सकेंगे अपना लिंग परिवर्तन। इसकी घोषणा हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा की गई। जिसके तहत अब इच्छुक ट्रांसजेंडर्स अपनी मर्जी के अनुसार सर्जरी करा सकेंगे। यह सर्जरी सेक्स रिअसाइन्मेंट सर्जरी (SRS) के द्वारा की जाएगी। इसके लिए या तो गहलोत सरकार 2.50 लाख रुपए तक के भुगतान में मदद करेगी या फिर सर्जरी फ्री करवाई जाएगी। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन राज्य सरकार ने इसके लिए 10 करोड़ रुपए का ‘उत्थान कोष’ बनवाया जरूर है।

यह भी पढ़े: पीएम मोदी बोले – यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए भारत तेजी से तरल नैनो यूरिया की ओर बढ़ रहा…

राजस्थान सरकार ने ट्रांसजेंडर्स के हित में लिया बड़ा फैसला

Government’s give Rs 2.5 lakh for surgery to transgenders; इस सर्जरी के लिए इच्छुक पात्र ट्रांसजेंडर सामाजिक अधिकारिता न्याय विभाग में आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि राज्य में 20 हजार से अधिक ट्रांसजेंडर्स हैं। जिनके हित में राजस्थान सरकार ने ये फैसला लिया है। राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य होगा, जहां ट्रांसजेंडर्स की SRS कराई जाएगी। इस सर्जरी का फायदा कोटा सहित प्रदेश में रहने वाले 20 हजार ट्रांसजेंडर को मिलेगा। इस सर्जरी से पहले ट्रांसजेंडर्स का एक्सपर्ट द्वारा काउंसलिंग किया जायेगा। जिसके आधार पर ही यह सर्जरी की जाएगी।

यह भी पढ़े; Congress President के लिए मतदान खत्म | CM Bhupesh Baghel समेत कई दिग्गजों ने डाला Vote

SRS सर्जरी के होते हैं तीन प्रकार

Government’s give Rs 2.5 lakh for surgery to transgenders: जानकारी के अनुसार पुरुष से महिला सर्जरी के लिए वेजाइनोप्लास्टी, क्लाइटेरो, लेबियोप्लास्टी, पिनेक्टॉमी और ऑर्किडेक्टोमी प्रक्रिया करते हैं. वहीं दूसरी ओर महिला से पुरुष के लिए पीनाइल और स्क्रोटल, री-कंस्ट्रक्शन प्रक्रिया करते हैं. जबकी नॉन जेनेटाइल में बेस्ट एनलाइजमेंट, मेस्टेटॉमी, फेशियल फेमिनाइजेशन सर्जरी, वॉयस सर्जरी कराते हैं. इन तीनों सर्जरी में विभाग द्वारा मदद की जाएगी।

यह भी पढ़े:अंधेरी विधानसभा उपचुनाव : संजय राउत ने कहा, भाजपा अपने उम्मीदवार की हार को भांपकर पीछे हट गई

ट्रांसजेंडर के लिए योजनाएं

= हर ट्रांसजेंडर का पहचान पत्र बनेगा, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
= व्यावसायिक और तकनीकी कोर्स फ्री करवाएंगे।
= स्वरोजगार के लिए 50 हजार रुपए तक लोन।
= कोटा, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर और अजमेर में काउंसलर की नियुक्ति।
=उच्च शिक्षण संस्थानों में भत्ता, किराया व स्कॉलरशिप।