अडाणी समूह की कंपनी एपीएसईजेड की फिलीपींस में बंदरगाह बनाने की योजना

अडाणी समूह की कंपनी एपीएसईजेड की फिलीपींस में बंदरगाह बनाने की योजना

  •  
  • Publish Date - May 4, 2024 / 08:17 PM IST,
    Updated On - May 4, 2024 / 08:17 PM IST

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) अडाणी समूह की फर्म एपीएसईजेड फिलीपींस के बाटान प्रांत में बंदरगाह विकसित करने की योजना बना रही है। फिलीपींस के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।

एपीएसईजेड के प्रबंध निदेशक करण अडाणी ने बंदरगाह के लिए अडाणी समूह की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए दो मई को मलाकानंग में फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर से भेंट की थी।

बयान में अडाणी के हवाले से कहा गया है कि एपीएसईजेड फिलीपींस के स्थिर नेतृत्व और माहौल के कारण वहां बंदरगाह खोलने की योजना बना रहा है।

उन्होंने कहा कि एपीएसईजेड 25 मीटर गहरा बंदरगाह विकसित करने की योजना बना रहा है, जो पैनामैक्स जहाजों को समायोजित कर सकेगा। दूसरी ओर, अडाणी समूह बंदरगाहों, हवाई अड्डों, बिजली और रक्षा में निवेश करने की योजना बना रहा है।

बयान के अनुसार, मार्कोस ने फिलीपींस में एपीएसईजेड की विस्तार योजनाओं का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह बंदरगाह कृषि उत्पादों को संभालने पर ध्यान केंद्रित कर सकता है, ताकि फिलीपींस वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सके।

उन्होंने कहा कि सरकार पर्यटकों और व्यापारिक यात्रियों के लिए फिलीपींस आने की सुविधा बढ़ाने के साथ ही देश के कृषि को बढ़ाने पर जोर दे रही है।

एपीएसईजेड अडाणी समूह का हिस्सा है और भारत में सबसे बड़ा बंदरगाह विकासकर्ता और परिचालक है। इसके पास भारत के पश्चिमी तट पर सात और पूर्वी तट पर आठ रणनीतिक महत्व के बंदरगाह और टर्मिनल हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय