93 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को फ्री में मिलेगा टैबलेट, तीन साल तक मुफ्त में मिलेगी इंटरनेट की सुविधा, इस राज्य की सरकार ने दिया बड़ा तोहफा
More than 93 thousand students will get free tablet, free internet facility will be available for three years, the government of this state has given a big gift
Registration date extended for admission in Bihar Board 11th
93 thousand students going to get free tablet: जयपुर ; बोर्ड परीक्षाओं में शानदार नंबर लाने वाले टॉपर्स को पिछले कुछ सालों से राज्य सरकार लैपटॉप देते आ रही है। लेकिन इस बार छात्रों को लैपटॉप की सौगात नहीं मिलेगी। क्योकि इस बार राज्य सरकार टॉपर्स को लैपटॉप की जगह टैबलेट देने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार ये टैबलेट जल्द ही छात्रों को बटा जाएगा। लेकिन कब फ़िलहाल इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। टैबलेट वितरण को लेकर रूपरेखा तैयार कि जा रही है। इसके साथ ही सरकार एक और तोहफा स्टूडेंट्स को देने जा रही है जिसे सुनकर छात्रों की ख़ुशी दोगुनी हो जाएगी।
93000 से ज्यादा स्टूडेंट्स को बांटे जाएंगे टैबलेट
93 thousand students going to get free tablet: इस साल राजस्थान सरकार छात्रों को टैबलेट के साथ 3 साल तक 4जी स्पीड का इंटरनेट हर महीने फ्री जिया जाएगा। इसके लिए स्टूडेंट्स को एक भी पैसा नहीं चुकाना होगा। इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि यह टैबलेट उन स्टूडेंट्स को मिलेगा जिनके अंक 75 प्रतिशत कम से कम होंगे उन्हें ये सौगात मिलेगी। पहले ये टैबलेट 60 हजार छात्रों को दिया जाता था। लेकिन अब 93000 से ज्यादा स्टूडेंट्स को बांटे जाएंगे। यानी कि मेरिट लिस्ट में 30 हजार से ज्यादा नए स्टूडेंट्स को इसका फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़े; मिथुन के 156 रन से बांग्लादेश एकादश के 349 रन, तमिलनाडु एकादश की हालत खस्ता
75 प्रतिशत अंक वालो को मिलेगी ये सौगात
93 thousand students going to get free tablet: इस बारे में विभागीय अधिकारियों का मानना है कि लैपटॉप की तरह ही टैबलेट का वितरण होगा। लैपटॉप में छह हजार स्टूडेंट्स की मेरिट राज्य स्तर पर तैयार की जाती रही थी। इन स्टूडेंट्स के 75 प्रतिशत अंक कम से कम होने चाहिए। अब ये संख्या छह हजार से बढ़कर दस हजार तक हो सकती है। न्यूनतम अंक का दायरा इतना ही रखा जाएगा। इसी तरह हर जिले की मेरिट में सौ स्टूडेंट्स को लैपटॉप मिलता था, इनकी संख्या भी अब बढ़कर डेढ़ सौ से दो सौ हो सकती है।

Facebook



