दुर्घटना से बाल-बाल बचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान! दीप प्रज्वलित करते समय कपड़े में लगी आग

दरअसल, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पलक्कड़ के अकाथेथारा में स्थित शबरी आश्रम में शताब्दी समारोह के समापन पर पहुंचे थे। इस दौरान जब वह दीप प्रज्वलित कर रहे थे,

दुर्घटना से बाल-बाल बचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान! दीप प्रज्वलित करते समय कपड़े में लगी आग

Governor Arif Mohammad Khan narrowly escaped an accident

Modified Date: October 1, 2024 / 05:09 pm IST
Published Date: October 1, 2024 5:05 pm IST

पलक्कड़: Governor Arif Mohammad Khan narrowly escaped an accident केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गए। दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान दीप प्रज्वलित करते समय उनके शॉल में आग लग गई। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उनके गले से शॉल को तुरंत हटा दिया और हादसा टल गया।

दरअसल, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पलक्कड़ के अकाथेथारा में स्थित शबरी आश्रम में शताब्दी समारोह के समापन पर पहुंचे थे। इस दौरान जब वह दीप प्रज्वलित कर रहे थे, तभी झुकते समय उनके शॉल में आग लग गई। हालांकि, वहां मौजूद सुरक्षा कर्मचारियों ने तुरंत ही इस आग को बुझा दिया। इससे पहले की उन्हें कुछ नुकसान पहुंचता सिक्योरिटी में तैनात कर्मचारियों ने उनके गले से शॉल को हटा दिया। इस घटना के बाद भी राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आगे कार्यक्रम में शामिल हुए।

राज्यपाल को दी गई थी जेड प्लस सुरक्षा

Governor Arif Mohammad Khan narrowly escaped an accident आपको बता दें कि इस साल जनवरी में ही राज्यपाल की सुरक्षा इजाफा किया गया था। उन्हें केंद्र की तरफ से जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। दरअसल, जनवरी में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अपनी कार में सवार होकर सड़क मार्ग से निकले थे, लेकिन कुछ स्टूडेंट्स के विरोध-प्रदर्शन की वजह से उन्हें अपना काफिला रोकना पड़ा था। स्टूडेंट्स ने उन्हें काला झंडा दिखाया और कथित रूप से उनकी कार के सामने आ गए थे। इस घटना के बाद केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी। साथ ही राजभवन की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी।

 ⁠

read more:  महज दो रुपये है इस शख्स का सालाना इनकम.. एक छोटी से गलती ने बना दिया दुनिया का सबसे गरीब इंसान, अब लोग ले रहे मजे

read more:  कोल इंडिया का उत्पादन सितंबर में एक प्रतिशत घटकर 5.09 करोड़ टन


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com