राज्यपाल भल्ला ने मणिपुर में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा की

राज्यपाल भल्ला ने मणिपुर में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा की

Edited By :  
Modified Date: June 16, 2025 / 07:24 PM IST
,
Published Date: June 16, 2025 7:24 pm IST
राज्यपाल भल्ला ने मणिपुर में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा की

इंफाल, 16 जून (भाषा) मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।

एक बयान में कहा गया कि राज्यपाल को राज्य की तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें सुरक्षा उपकरण, ऑक्सीजन आपूर्ति, आईसीयू और पृथक वार्ड तथा आवश्यक दवाओं की उपलब्धता शामिल थी।

बयान में कहा गया है, ‘यह समीक्षा भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से हाल ही में जारी दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए की गई, जो कोविड-19 के फिर से उभरने की आशंका के मद्देनजर बढ़ती चिंता के बीच बेहतर तैयारी सुनिश्चित करने के लिए जारी किए गए हैं,’

इसमें कहा गया कि जांच क्षमता, चिकित्सा आपूर्ति और अस्पताल की तैयारी से संबंधित चुनौतियों पर भी चर्चा की गई।

भल्ला ने अधिकारियों को सक्रिय कदम उठाने, पर्याप्त चिकित्सा बुनियादी ढांचे और सामुदायिक जागरूकता सुनिश्चित करने की सलाह दी, ताकि राज्य कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से निपटने के लिए तैयार रहे।

राजभवन में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव प्रशांत कुमार सिंह और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

राज्य में रविवार तक कोरोना वायरस के 13 मामले सामने आए हैं।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)