साक्षी महराज के बाद राज्यपाल कलराज मिश्र भी बोले, ‘दोबारा लागू हो सकते हैं कृषि कानून’

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने कहा है कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों को फिर से लागू कर सकती है।

साक्षी महराज के बाद राज्यपाल कलराज मिश्र भी बोले, ‘दोबारा लागू हो सकते हैं कृषि कानून’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: November 21, 2021 1:32 am IST

Kalraj Mishra on Agriculture laws ; भदोही। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने कहा है कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों को फिर से लागू कर सकती है। उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा को सकारात्मक दिशा में उठाया गया कदम बताया। अभी समय अनुकूल नहीं है इसलिए यह बिल दोबारा आ सकता है। इससे पहले उन्नाव (Unnao)के सांसद साक्षी महाराज ने कहा था कि बिल बनते हैं, बिगड़ते है और फिर वापस आ जाते हैं।

कलराज मिश्रा ने कहा कि ये तीनों कूषि कानून किसानों के हित में बनाए गए थे। इससे उनका ही फायदा होता। लेकिन सरकार किसानों को इसके फायदे समझाने में नाकाम रही। कृषि कानून वापस लेने के लिए किसानों की तरफ से आंदोलन होता रहा, जिससे देश में एक विचित्र स्थिति पैदा हो गई थी जो अब खत्म हो जाएगी।

read more: सैयद मुश्ताक अली फाइनल में गत चैम्पियन तमिलनाडु के सामने होगी कर्नाटक की चुनौती

 ⁠

इधर सांसद और राज्यपाल के इन बयानों से पहले ही किसान आंदोलन खत्म करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। शनिवार को भी उन्होंने बैठक की। रविवार को भी संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों की बैठक होनी है। किसान नेता शिवकुमार कक्काजी का कहना है कि आज की बैठक में आंदोलन खत्म करने या चलाने पर निर्णय लिया जाएगा। हमारी प्राथमिकता एमएसपी (MSP) गारंटी कानून लागू करवाना है।

read more: ऑनलाइन गांजा बेचने का आरोप, अमेजन के डायरेक्टर्स पर केस दर्ज

इसके पहले साक्षी महाराज ने कहा था – 2022 में यूपी (Uttar Pradesh Election 2022 ) में बीजेपी (BJP) 300 पार जाएगी। कृषि बिल वापस लेने का चुनावों से कोई लेना देना नहीं है। तथाकथित किसानों के मुंह से पाकिस्तान जिंदाबाद, खालिस्तान जिंदाबाद जैसे अवपित्र नारे लग रहे थे। इसके बाद भी माेदी जी ने बड़ा मन दिखाया। बिल तो बनते रहते हैं। बिगड़ते रहते हैं। फिर वापस आ जाएंगे। मोदी जी के लिए राष्ट्र प्रथम है। उन्होंने कृषि बिल और राष्ट्र दोनों में से राष्ट्र को चुना।

नए कृषि कानूनों को लेकर PM मोदी ने कही बड़ी बात, विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा ‘उन्होंने ‘यू-टर्न’ ले लिया’


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com