राज्यपाल केरल मंत्रिमंडल की ओर से चुने गए स्थानीय निकाय लोकपाल को मंजूरी न दें: भाजपा

राज्यपाल केरल मंत्रिमंडल की ओर से चुने गए स्थानीय निकाय लोकपाल को मंजूरी न दें: भाजपा

राज्यपाल केरल मंत्रिमंडल की ओर से चुने गए स्थानीय निकाय लोकपाल को मंजूरी न दें: भाजपा
Modified Date: January 24, 2026 / 04:48 pm IST
Published Date: January 24, 2026 4:48 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 24 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने शनिवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात कर उनसे आग्रह किया कि वे राज्य मंत्रिमंडल के उस निर्णय को मंजूरी न दें, जिसमें न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बाबू मैथ्यू पी जोसेफ को स्थानीय निकायों का लोकपाल नियुक्त किया गया है।

पार्टी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, चंद्रशेखर और भाजपा के प्रदेश महासचिव एस सुरेश ने लोक भवन में राज्यपाल से मुलाकात की और नियुक्ति का विरोध करते हुए उन्हें एक याचिका सौंपी।

भाजपा नेताओं ने अपनी याचिका में दलील दी कि केरल लोकायुक्त अधिनियम 1999 के प्रावधानों के तहत, पूर्व लोकायुक्त या उप लोकायुक्त को सरकार या किसी प्राधिकरण, निगम, कंपनी, सोसायटी या विश्वविद्यालय के अधीन किसी भी लाभ के पद को धारण करने से प्रतिबंधित किया गया है।

भाजपा नेताओं ने कहा कि न्यायमूर्ति जोसेफ पहले उप लोकायुक्त रह चुके हैं और लोकपाल का पद सरकारी निधि से प्राप्त पारिश्रमिक वाला एक वैधानिक पद है, इसलिए उन्हें उस पद के लिए नहीं चुना जा सकता है।

भाषा संतोष पारुल

पारुल


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******