Kyunki Saas bhi Kabhi Bahu thi 2: चॉल में गूँजी परी की चीखें! तुलसी की हुंकार से कांपा रणविजय.. क्या बच पाएगी परी या कहानी लेगी नया मोड़?

Kyunki Saas bhi Kabhi Bahu thi 2: स्टार प्लस का सबसे चर्चित शो KSBKBT में आज के एपिसोड में रणविजय खेलेगा मौत का खेल, चॉल में गूँजेगी परी की चीखें..

Kyunki Saas bhi Kabhi Bahu thi 2: चॉल में गूँजी परी की चीखें! तुलसी की हुंकार से कांपा रणविजय.. क्या बच पाएगी परी या कहानी लेगी नया मोड़?

KSBKBT 2 written update 24 January 2026/ Image Credit: ScreenGrab / Youtube / @SerialTwister

Modified Date: January 24, 2026 / 07:15 pm IST
Published Date: January 24, 2026 7:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रणविजय ने खेला मौत का खेल!
  • तुलसी की हुंकार से कांपा रणविजय!

Kyunki Saas bhi Kabhi Bahu thi 2: ‘Star Plus’ के मोस्ट पॉपुलर शो ‘KSBKBT Season 2‘ में आज के एपिसोड में परी, पहले भी रणविजय के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर चुकी होती है, जिसके कारण उसे जेल हो जाती है लेकिन अंगद उसकी बेल करवा देता है। फिर भी रणविजय बाज़ नहीं आता, जेल से छूटते ही अपनी और परी की बेटी गरिमा को स्कूल से उठा कर चावल ले जाता है।

KSBKBT Season 2: तुलसी को हुआ खतरे का आभास!

गरीमा के स्कूल से जब परी को यह पता चलता है तो वह घबरा कर तुरंत तुलसी को फ़ोन करती है। तुलसी खतरे को भांप लेती है और उसे सांत्वना देते हुए कहती है कि वह घबराये नहीं, वो तुरंत वहां आ रही है। बेटी की ममता में डूबी परी, और इंतज़ार न कर सीधा चॉल पहुँच जाती है।

KSBKBT written update 24th January 2026: रणविजय का खतनाक प्लान!

वहाँ रणविजय, परी के साथ बहुत बुरा व्यवहार करता है और उसे धमकाता है कि वह सबूत पेश करेगा कि किस तरह परी, ने अजय पर झूठा हिंसा का केस लगाकर उसे फंसाया था, और इसी आधार पर वह गरिमा की कस्टडी ले लेगा। फिर वह परी के पुराने मैसेज पढ़कर सुनाता है और कहता है कि वह ये साबित कर देगा कि परी उसके लिए फिट नहीं है।

परी की जान को खतरा!

परी डर जाती है लेकिन गरिमा को रणविजय के पास नहीं छोड़ती। वह रणविजय से कहती है कि गरिमा को उसे लौटा दे वरना वह ज़ोर – ज़ोर से छिलाएगी। रणविजय गुस्से में परी को किचन में बंद कर देता है और गैस स्टोव का नॉब तोड़ देता है जिससे गैस लीक होने लगती है। गैस लीक होने के कारण परी को सांस लेने में तकलीफ होती है और वह तड़पने लगती है।

तभी तुलसी चॉल पहुँचती है और परी को ढूंढने लगती है। कई बार पुकारने पर भी परी नहीं मिलती, तुलसी घबरा जाती है। गरिमा तुलसी को बताती है कि मम्मी अंदर है। तुलसी अंदर जाकर तुरंत किचन का दरवाज़ा तोड़ती है और परी को बाहर निकालती है, और परी की जान बच जाती है। रणविजय यह देख कर डर जाता है।

KSBKBT 2 Spoiler: तुलसी की हुंकार से कांपा रणविजय!

परी, गरिमा को रणविजय के हाथों से अपनी गोद में लेती है और उसे बहुत प्यार करती है। तभी रणविजय, परी पर झूठे इलज़ाम लगाने लगता है और चावल में हल्ला मच जाता है। रणविजय, गरिमा को परी के हाथ से छीनने की कोशिश करता है तभी तुलसी की हुंकार सुन डर जाता है। तुलसी रणविजय को थप्पड़ मारते हुए रुक जाती है ये कहते हुए कि वह अपनी नातिन के सामने उसके पिता पर हाथ नहीं उठाना चाहती। उसी समय मिहिर, पुलिस को लेकर वहां पहुँच जाता है। जब उसे पता चलता है कि रणविजय ने परी को जान से मारने की कोशिश की है तो वह रणविजय को जोरदार थप्पड़ मारता है और उसके माता-पिता सहित उसे गिरफ्तार करवा देता है।

पुलिस रणविजय सहित उसके माता-पिता को भी गिरफ्तार कर वहां से ले जाती है। परी फैसला करती है कि वह गरिमा के साथ तुलसी के चॉल में ही रहेगी। मिहिर समझाता है कि वह यहाँ पर नहीं रह पायेगी, किन्तु वह अपना मन बना चुकी होती है। तुलसी भी उसे कहती है कि यहाँ उसे वो ऐशो-आराम नहीं मिलेंगे लेकिन वह कहती है कि वीरानी मेंशन में इतने ऐशो-आराम और इतनी लोगों के बीच भी वह खुदको अकेला महसूस करती है उसे सिर्फ तुलसी चाहिए, ऐशो-आराम नहीं। आज के एपिसोड में बस इतना ही..

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.

******** Bottom Sticky *******