Solar Panels For Teachers: अब शिक्षकों को अपने घर में लगानी होगी ये चीज! वरना नहीं मिलेगा वेतन, नए आदेश से शिक्षा विभाग में हड़कंप
अब शिक्षकों को अपने घर पर लगानी होगी ये चीज! वरना नहीं मिलेगा वेतन, Mau News: Solar Panels Mandatory For Teachers
- मऊ जिले में शिक्षकों से घर पर सोलर पैनल लगवाने का प्रमाण पत्र मांगा गया
- प्रमाण पत्र न देने पर वेतन रोकने की चेतावनी से शिक्षकों में आक्रोश
- पहले ‘कुत्ता ड्यूटी’ और अब सोलर पैनल आदेश से शिक्षा विभाग फिर विवादों में
मऊः Solar Panels For Teachers: वैसे तो शिक्षकों की नियुक्ति बच्चों को पढ़ाने के लिए होती है, उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए होती है, लेकिन शिक्षक इन दिनों पढ़ाने से ज़्यादा सरकारी कामों और योजनाओं के पालन में उलझते नजर आ रहे हैं। कभी उनकी ड्यूटी कुत्तों की निगरानी में लगा दी जाती है तो कभी जनगणना, मतदान जैसे कार्यों में। इसी बीच अब शिक्षकों के लिए एक बार फिर अजीबोगरीब फरमान जारी हुआ है। सरकार ने उन्हें अपने घर में सोलर पैनल लगवाने के लिए निर्देशित किया है। मामला उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का है।
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है, जिसमें प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को अनिवार्य रूप से अपने घरों पर सोलर पैनल लगवाकर उसका प्रमाण पत्र जमा करने को कहा गया है आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रमाण पत्र उपलब्ध न कराने की स्थिति में शिक्षकों का वेतन रोका जा सकता है। पत्र में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया था। पत्र में यह भी निर्देशित किया गया था कि खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के शिक्षकों से व्यक्तिगत संपर्क कर प्रमाण पत्र प्राप्त करें। चेतावनी दी गई थी कि प्रमाण पत्र जमा होने के बाद ही मानव संपदा पोर्टल पर वेतन हेतु उपस्थिति लॉक की जाएगी।
‘कुत्ता’ ड्यूटी के बाद अब आर्थिक बोझ, शिक्षकों में आक्रोश ( UP Teacher News)
Solar Panels For Teachers: इस नए फरमान से शिक्षकों के बीच भारी नाराजगी और हड़कंप की स्थिति है। शिक्षकों का तर्क है कि सोलर पैनल लगवाना एक व्यक्तिगत निर्णय है जो व्यक्ति की वित्तीय क्षमता पर निर्भर करता है। इसे अनिवार्य कर वेतन रोकना अनुचित है। बता दें कि इससे पहले भी मऊ का शिक्षा विभाग तब चर्चा में आया था, जब एक निर्देश में कहा गया था कि यदि किसी को कुत्ता काट ले, तो शिक्षक उसे अस्पताल पहुंचाने और डेटा जुटाने के लिए उत्तरदायी होंगे। अब सोलर पैनल की इस अनिवार्यता ने शिक्षकों की चिंताओं को और बढ़ा दिया है।
देखें आदेश कॉपी

इन्हें भी पढ़ें :-
- Uttarakhand Snowfall: “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे”, बर्फबारी में फंसी गाड़ियां, तो पैदल ही दुल्हन लेने निकल पड़ा दूल्हा, बर्फ से ढकी सड़क पर बाराती करने लगे डांस, देखें वीडियो
- CG Dhan Kharidi 2026 Last Date: नहीं बढ़ेगी धान खरीदी की तारीख? सहकारिता मंत्री केदार कश्यप बोले- फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं, 4 दिन बाद अन्नदाता नहीं बेच पाएंगे धान
- Meat Sale Banned: जिलेभर में मटन-चिकन और दुसरे मांस के बिक्री पर तत्काल रोक.. ऑनलाइन डिलीवरी पर भी पुलिस की पैनी निगाह
- Tantya Mama Statue Scam: 9.90 लाख का टेंडर और 50 हजार की मूर्ति, टंट्या मामा की प्रतिमा में धांधली, नप गए दो बड़े अधिकारी
- Smriti palash wedding postponed reason: स्मृति-पलाश की शादी टूटने की असली वजह.. रस्मों के बीच बिस्तर में लड़की के साथ हवस की भूख मिटा रहा था मंगेतर.. करीबी ने ही खोल दी पोल
- Anupama written update 24th January 2026: प्रेरणा की जली-कटी सुन ज्वालामुखी की तरह फटेगी रजनी! राही और माही करेंगी अनुपमा को ब्लैकमेल..


Facebook


