Govt Employees Salary Latest News: कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन को लेकर बड़ा अपडेट, समय से इतने दिन पहले मिलेगा वेतन, इस वजह से सरकार ने लिया बड़ा फैसला
कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन को लेकर बड़ा अपडेट, Government Employees Salary will be Released Before Time During Festive Season
Govt Employees Salary Latest News. Photo Credit: IBC24 File Image
- अगस्त 2025 का वेतन समय से पहले मिलेगा – महाराष्ट्र और केरल में।
- गणेश चतुर्थी और ओणम त्योहारों के चलते केंद्र सरकार का यह विशेष निर्णय।
- रक्षा, डाक, दूरसंचार और औद्योगिक कर्मचारी सभी को मिलेगा इसका लाभ।
नई दिल्लीः Govt Employees Salary Latest News: त्योहारी सीजन में सरकारी कर्मचारियों की सैलरी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। वैसे तो उनकी सैलरी माह के आखिरी तारीख या अगले माह के पहिली तारीख को जारी होती है, लेकिन इस बार उनकी सैलरी समय से पहले की खाते में भेजी जाएगी। दरअसल, केंद्र सरकार ने गणेश चतुर्थी और ओणम जैसे बड़े त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों को अगस्त की सैलरी और पेंशनर्स को अगस्त की पेंशन टाइम से पहले देने की घोषणा की है। यह फैसला महाराष्ट्र और केरल के कर्मचारियों के लागू होगा।
Govt Employees Salary Latest News: सरकार ने कहा है कि वह महाराष्ट्र के सभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों (जिनमें रक्षा, डाक और दूरसंचार विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं) का अगस्त 2025 का वेतन गणपति उत्सव से पहले 26 अगस्त 2025, मंगलवार को एडवांस रूप से जारी कर देगी। बता दें कि 2025 में, गणपति उत्सव, जिसे गणेश चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है, 27 अगस्त, 2025 को पड़ेगा। वित्त मंत्रालय ने 22 अगस्त, 2025 के एक सर्कुलर में कहा, “गणपति उत्सव के मद्देनजर, सरकार ने निर्णय लिया है कि महाराष्ट्र राज्य के सभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों का अगस्त 2025 माह का वेतन केंद्र सरकार के कार्यालयों (रक्षा, डाक और दूरसंचार सहित) द्वारा 26 अगस्त, 2025 (मंगलवार) को निकाला और वितरित किया जा सकता है।”
Read More : School Closed: सोमवार 25 अगस्त को बंद रहेंगे सभी स्कूल, इस कारण से राज्य सरकार ने लिया फैसला
केरल में अगस्त 2025 का वेतन कब मिलेगा?
केंद्र सरकार ने कहा है कि वह केरल के सभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों (जिनमें रक्षा, डाक और दूरसंचार विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं) का अगस्त 2025 का वेतन ओणम त्योहार से पहले 25 अगस्त, 2025, सोमवार को अग्रिम रूप से जारी कर देगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, 2025 में ओणम 4 और 5 सितंबर को मनाया जाएगा। 21 अगस्त, 2025 के एक कार्यालय ज्ञापन में वित्त मंत्रालय ने कहा, “‘ओणम’ त्योहार के मद्देनजर, सरकार ने निर्णय लिया है कि केरल राज्य के सभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों का वेतन/मजदूरी/पेंशन केंद्र सरकार के कार्यालयों (रक्षा, डाक और दूरसंचार सहित) द्वारा 25-08-2025 (सोमवार) को निकाला और वितरित किया जा सकता है।” सर्कुलर में कहा गया है कि केरल राज्य में कार्यरत केन्द्र सरकार के औद्योगिक कर्मचारियों का वेतन भी उपरोक्त तिथि के अनुसार अग्रिम रूप से वितरित किया जा सकता है।

Facebook



