Liquor Shop Closed: शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, तीन दिन बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, जानें क्यों लिया गया ऐसा फैसला?

शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, तीन दिन बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें : Govt Order to Close all Liquor Shop in Across State due to Election

Liquor Shop Closed: शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, तीन दिन बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, जानें क्यों लिया गया ऐसा फैसला?

Liquor Shop Closed in CG

Modified Date: March 20, 2024 / 05:06 pm IST
Published Date: March 20, 2024 5:02 pm IST

जयपुर : Close all Liquor Shop in Across State राजस्थान सरकार ने लोकसभा चुनाव-2024 के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार राज्य में शुष्क दिवस की घोषणा की है।मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि वित्त (आबकारी) विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है, जिसके अनुसार 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए 17 अप्रैल की शाम छह बजे से 19 अप्रैल 2024 को मतदान समाप्ति तक राज्य में शुष्क दिवस रहेगा।  पहले चरण के तहत राज्य में 12 लोकसभा क्षेत्र श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा।

Read More : Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर हाई अलर्ट, नक्सलियों पर कसा जा रहा शिकंजा…

Close all Liquor Shop in Across State गुप्ता ने बताया कि 26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के मतदान एवं बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए 24 अप्रैल की शाम छह बजे से 26 अप्रैल को मतदान समाप्ति तक राज्य में शुष्क दिवस रहेगा। दूसरे चरण में 13 लोकसभा क्षेत्र टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसके साथ ही मतगणना वाले दिन चार जून को भी संपूर्ण राज्य में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। अर्थात उपरोक्त तिथियों में प्रदेश की सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी।

 ⁠

Read More : Rain Alert : प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज..! कई जिलों में हुई भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट 

पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

भारत निर्वाचन आयोग ने पहले फेज में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आज यानी बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी। पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है, जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया आज यानी 20 मार्च से शुरू हो गई है। पहले फेज में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। प्रदेश में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में पहले चरण में मतदान होगा।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।