नाइजर में अगवा पांच भारतीयों के परिवारों से प्रतिवेदन मिले हैं : सरकार
नाइजर में अगवा पांच भारतीयों के परिवारों से प्रतिवेदन मिले हैं : सरकार
नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को संसद को बताया कि उसे झारखंड के उन पांच नागरिकों के परिवारों से प्रतिवेदन प्राप्त हुए हैं, जिन्हें नाइजर में कथित तौर पर अगवा कर लिया गया है।
विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि इस मामले को नाइजर सरकार के समक्ष उठाया गया है और वहां के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि अपहृत भारतीय नागरिकों की सकुशल रिहाई के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
विदेश मंत्रालय से पूछा गया था कि क्या सरकार को कथित अपहरण के संबंध में कोई शिकायत मिली है।
सिंह ने लिखित जवाब में कहा, ‘‘हां, भारत सरकार को झारखंड के उन पांच लोगों के परिजनों से शिकायतें मिली हैं, जिनका नाइजर में कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया है।’’
उन्होंने कहा कि सरकार ने नियामे स्थित अपने दूतावास और नयी दिल्ली स्थित नाइजर दूतावास के माध्यम से वहां की सरकार के समक्ष इस मामले को उठाया है और वह अपहृत भारतीय नागरिकों की सकुशल व शीघ्र रिहाई के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
विदेश राज्य मंत्री ने कहा, ‘‘नाइजर के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि अपहृत भारतीय नागरिकों की सकुशल रिहाई के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में, सरकार नाइजर अधिकारियों के साथ लगातार और करीबी समन्वय बनाए हुए है।’’
भाषा सुभाष अविनाश
अविनाश

Facebook



