मुख्यमंत्री के 643 करोड़ रुपये के खाद्यान्न वितरण के दावे पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार: कांग्रेस

मुख्यमंत्री के 643 करोड़ रुपये के खाद्यान्न वितरण के दावे पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार: कांग्रेस

  •  
  • Publish Date - September 26, 2021 / 05:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

शिमला, 26 सितंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने कोविड-19 महामारी के दौरान मुफ्त में 643 करोड़ रुपये का खाद्यान्न वितरित करने के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान पर रविवार को राज्य सरकार से एक श्वेत पत्र जारी करने का आग्रह किया।

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कुलदीप सिंह राठौर ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मांग की कि सरकार इस बात का ब्योरा सार्वजनिक करे कि वितरण कहां हुआ और इसके लाभार्थी कौन हैं ।

ठाकुर ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि महामारी के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राज्य में पात्र परिवारों को 643 करोड़ रुपये का खाद्यान्न मुफ्त में वितरित किया गया है।

राठौड़ ने राज्य में मुफ्त खाद्यान्न के वितरण में घोटाले का भी आरोप लगाया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी सोमवार को ‘भारत बंद’ के किसान संघों के आह्वान का समर्थन करेगी।

भाषा

जोहेब रंजन

रंजन