Govt Transfer 30 Crore Via DEBT to Anganwadi Workers and Supporters

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के खाते में ट्रांसफर किए गए 30.74 करोड़ रुपए, इस राज्य की सरकार ने दी बड़ी सौगात

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के खाते में ट्रांसफर किए गए 30.74 करोड़ रुपए! Govt Transfer 30 Crore Via DEBT

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : January 7, 2022/8:34 pm IST

देहरादून: Transfer 30 Crore Via DEBT आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार ने बड़ी सौगात दी है। सरकार ने करोड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खाते में 24 करोड़ के मानदेय एवं 6.74 करोड़ के प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर किए। वहीं, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अन्तर्गत 3067 लाभार्थियों को 92 लाख की धनराशि दी गई मुख्यमंत्री कौशल योजना के तहत उन लाभार्थियों को धनराशि दी जा रही है, जिन्होंने कोविड-19 के दौरान अपने माता-पिता या अभिभावक को खोया है।

Read More: छत्तीसगढ़: 10 जनवरी से प्रदेश में लगेगा कोरोना का बूस्टर डोज, जानें कौन से लोग हैं पात्र 

Transfer 30 Crore Via DEBT मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास से महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम स्तर पर कार्यरत आंगनवाड़ी कार्मिकों को प्रोत्साहन एवं मानदेय धनराशि का एकसाथ ऑनलाइन डीबीटी हस्तान्तरण किया। कार्यक्रम में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने वर्चुअल प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 33717 कार्मिकों को दिसम्बर हेतु देय लगभग 24 करोड़ रुपये मानदेय का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया। इसमें 14495 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को 9300 प्रति कार्मिक की दर से लगभग 13.48 करोड़ एवं 14265 आंगनवाड़ी सहायिकाओं को 5250 प्रति कार्मिक की दर से लगभग 7.5 करोड़ तथा 4957 मिनी कार्यकर्त्रियों को 6250 प्रति कार्मिक की दर से लगभग 3 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।

Read More: भाजपा कार्यकर्ताओं ने शख्स को जबरन लगवाए जय श्रीराम के नारे, किया थूक चाटने पर मजबूर, वायरल हुआ वीडियो

आंगनवाड़ी कार्मिक संगठनों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के मानदेय में क्रमशः 1800, 1500 एवं 1500 की वृद्धि की गई है। जिसके पश्चात उत्तराखंड देश में आंगनवाड़ी कार्मिकों को सर्वाधिक मानदेय देने वाला तीसरा राज्य हो गया है। कोरोना काल में आंगनवाड़ी कर्मियों द्वारा समर्पित भाव से किये गए कर्तव्य पालन के लिए प्रोत्साहन स्वरूप मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के क्रियान्वयन हेतु समस्त 33717 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को रु0 2000/- प्रति कार्मिक की दर से कुल रु0 6.74 करोड़ का ऑनलाइन डीबीटी हस्तांतरण भी किया गया।

Read More: इटली से आई प्लेन में लगातार दूसरे दिन फूटा कोरोना बम, 150 यात्री निकले संक्रमित