Rajasthan IAS Transfer List Today: डबल इंजन की सरकार ने किया 50 से अधिक IAS अधिकारियों का तबादला, बदले गए इन जिलों के कलेक्टर, देखिए पूरी सूची
Rajasthan IAS Transfer List Today: डबल इंजन की सरकार ने किया 50 से अधिक IAS अधिकारियों का तबादला, बदले गए इन जिलों के कलेक्टर, देखिए पूरी सूची
Rajasthan IAS Transfer List Today / डबल इंजन की सरकार ने किया 50 से अधिक IAS अधिकारियों का तबादला / IBC24 Customized
- राजस्थान में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अफसरों का तबादला
- बदले गए तीन जिलों के कलेक्टर
- कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश
जयपुर: Rajasthan IAS Transfer List Today प्रदेश की डबल इंजन की सरकार में लगातार अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले का दौर जारी है। तबादले की इस कड़ी में सरकार ने एक बार फिर बड़ी संख्या में IAS अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में 53 IAS अधिकारियों का नाम शामिल है।
Rajasthan IAS Transfer List Today तबादले के आदेश कार्मिक विभाग की ओर से जारी किए गए हैं। बता दें कि अशोक गहलोत सरकार के राज्य में बने जिलों को लेकर और संभागों को लेकर राज्य सरकार के फैसले के बाद सरकारी स्तर पर पहली बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है।

Facebook



