सरकार कश्मीर में पर्यटकों की वापसी के लिए हर संभव प्रयास करेगी: नायडू

सरकार कश्मीर में पर्यटकों की वापसी के लिए हर संभव प्रयास करेगी: नायडू

सरकार कश्मीर में पर्यटकों की वापसी के लिए हर संभव प्रयास करेगी: नायडू
Modified Date: May 15, 2025 / 04:35 pm IST
Published Date: May 15, 2025 4:35 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

श्रीनगर, 15 मई (भाषा) नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार कश्मीर में पर्यटकों की वापसी के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में कमी आई है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी जिनमें ज्यादातर पर्यटक शामिल थे।

 ⁠

नायडू ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन की समीक्षा की। भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई को रोकने पर बनी सहमति के बाद बुधवार को श्रीनगर हवाई अड्डे पर परिचालन फिर से शुरू हो गया।

नायडू ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं हवाई अड्डे के बाहर भी घूमना चाहता था। इसलिए, मैं पोलो व्यू बाजार गया और स्थानीय लोगों से बातचीत की। वे पर्यटन को हुए नुकसान को लेकर चिंतित हैं। घटना (पहलगाम हमले) के बाद पर्यटन में गिरावट आई है और हमें इसे पुनर्जीवित करने के लिए काम करना होगा।’’

उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में कश्मीर में पर्यटन में तेजी आई है, जिसका श्रेय श्रीनगर हवाई अड्डे पर आने वाले पर्यटकों को जाता है।

नायडू ने कहा, ‘‘हवाई अड्डों पर आने वाले यात्रियों की संख्या 2019 में 25 लाख से बढ़कर 2024 में लगभग 45 लाख हो गई। इससे यहां के लोगों को फायदा हुआ है। सरकार जल्द से जल्द पर्यटन को बहाल (हमले से पहले की स्थिति) करने की कोशिश करेगी और इसे और बढ़ावा भी देगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘नागरिक उड्डयन मंत्रालय से जो भी सहायता की आवश्यकता होगी, हम प्रदान करेंगे। हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं, जिन्होंने एक दूरदृष्टि के साथ कश्मीर को आगे बढ़ाया है और लोगों को इसका लाभ मिला है।’’

नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद श्रीनगर और देश के अन्य हिस्सों के बीच संपर्क अस्थायी रूप से रुक जाने के बाद अब बहाल हो गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं श्रीनगर हवाई अड्डे पर परिचालन व्यवस्था की समीक्षा करने आया हूं क्योंकि हम चाहते हैं कि सामान्य स्थिति बहाल हो… हमने देश के अन्य हिस्सों के साथ श्रीनगर हवाई अड्डे का संपर्क बहाल कर दिया है।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘हमने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत की और ऐसे मुश्किल समय में उनके साहस के प्रदर्शन के लिए उनका धन्यवाद किया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिये आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरे देश को हमारी सशस्त्र सेनाओं पर गर्व है।’’

भाषा

देवेंद्र प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में