शराबियों को शराब की पाइप लाइन कनेक्शन देगी सरकार…करना होगा 11000 भुगतान? जानिए क्या है सच्चाई
शराबियों को शराब की पाइप लाइन कनेक्शन देगी सरकार...! Govt will Give Liquor Pipe line connection for Consumers
29 people died after drinking spurious liquor in Champaran Motihari
नई दिल्ली: Liquor Pipe line connection सरकार की प्रेस ईकाई ने रोज़ाना शराब पीने वालों को पाइप से शराब की अपूर्ति करने को लेकर सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे पोस्ट को ‘फेक न्यूज़’ (फर्जी खबर) बताया है। प्रेस एवं सूचना ब्यूरो (पीआईबी) फैक्टचैक ने ट्विटर पर इस तरह के पोस्ट को खारिज किया जो कहता है कि प्रधानमंत्री कार्यालय को 11 हजार रुपए का भुगतान करने पर रोज़ाना शराब पीने वालों को पाइपलाइन के जरिए शराब की आपूर्ति की जाएगी। पीआईबी ने पोस्ट को फेक न्यूज़ बताया और कहा, ‘ अपनी उम्मीदों को इतना मत बढ़ाओ” तथा एक मीम भी साझा किया।
Liquor Pipe line connection दरअसल, मामला ये है कि एक फॉर्म वायरल किया जा रहा है। इसमें लिखा है कि भारत सरकार, शराब की पाइप लाइन कनेक्शन हेतु आवेदन… इसके नीचे बाकायदा नियम और कानून भी बताए गए हैं। इसमें लिखा है कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने रोज शराब पीने वालों के लिए शराब की पाइप लाइन कनेक्शन देने का आवेदन किया है। जो भी इच्छुक हो वो 11 हजार रूपये का डिमांड ड्राफ्ट के साथ इस आवेदन पत्र को भरकर प्रधानमंत्री कार्यालय में जमा कराएं। जिस भी खलिहर इंसान ने ये काम किया है, उसको सही से हिंदी भी लिखनी नहीं आती। आगे वो लिखता है कि आवेदन पत्र प्राप्त होने के एक महीने बाद निरीक्षण करके आपके घर पर मीटर के साथ शराब की पाइप लाइन बिछा दी जाएगी। बाद में खपत के हिसाब से बिल आएगा।
इसके बाद आवेदक का नाम, पता और फोटो भी मांगी गई है। इसके बाद यूजर्स ने खूब मजे लिए हैं। लोग पंचायत वेब सीरीज पार्ट 2 के खूब मीम्स शेयर कर रहे हैं। इस मामले में पीआईबी ने भी मजे लिए हैं। पीआईबी ने लिखा है कि चिल गाइज। अपनी आशाओं को अब इतनी भी ऊंचाइयों पर मत ले जाइये। लोग इस ट्वीट पर काफी मजे ले रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि जिसने 11000 रुपए का डीडी बनाकर दे दिये होंगे वो क्या करेंगे। और भी लोग इसमें मीम्स वायरल कर रहे हैं।
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Chill guys,
Don’t get your hopes too high‼️#PIBFactCheck pic.twitter.com/34zeYEKByq
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 18, 2022

Facebook



