टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर की पत्नी ने सोशल मीडिया पर शेयर की बाथरूम में ली सेल्फी, तस्वीरें देख फैंस के उड़े होश
Team India's veteran cricketer's wife shared bathroom selfie : टीम इंडिया के दमदार स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर
Dhanshree Verma
नई दिल्ली : Team India’s veteran cricketer’s wife shared bathroom selfie : टीम इंडिया के दमदार स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। धनश्री इंस्टाग्राम पर अपने डांस वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती है। धनश्री ने अपनी एक ऐसी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। उनकी इस तस्वीर को देखने के बाद उनके फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं।
धनश्री ने शेयर की बाथरूम सेल्फी
Team India’s veteran cricketer’s wife shared bathroom selfie : दरअसल, धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर बाथरूम सेल्फी पोस्ट की है। धनश्री ने अपनी इस फोटों को शेयर करते हुए अपने फैंस से सवाल किया है , उन्होंने पूछा है बाथरूम सेल्फी अभी भी कोई चीज़ हैं? काफी वक्त हो गया है। उनकी इस सेल्फी पर अब तक लाखों लाइक आ चुके हैं। धनश्री वर्मा की इस तस्वीर पर फैन्स फिदा हो गए हैं और कमेंट में ब्यूटीफुल, क्यूट जैसे कमेंट किए। जबकि एक यूज़र ने लिखा जियो भाभी जी।
View this post on Instagram
इंग्लैंड दौरे पर चहल के साथ थी धनश्री
Team India’s veteran cricketer’s wife shared bathroom selfie : टीम इंडिया अभी इंग्लैंड के दौरे पर थी, जहां धनश्री वर्मा युजवेंद्र चहल के साथ ही पहुंचीं थीं। धनश्री ने लगातार इंग्लैंड टूर के अपने फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर किए। 25 साल की धनश्री वर्मा एक कोरियोग्राफर हैं, उनके कई डांस वीडियो वायरल होते हैं। युजवेंद्र चहल ने भी धनश्री के साथ मिलकर कई डांस वीडियो बनाए हैं।
हमेशा युजवेंद्र चहल को सपोर्ट करती है धनश्री
Team India’s veteran cricketer’s wife shared bathroom selfie : धनश्री ने हाल ही में लेटेस्ट ट्रेंड पर डांस वीडियो बनाया था, जिसपर पांच मिलियन से ज्यादा व्यूज़ आ गए हैं। धनश्री वर्मा के वीडियो पर कई मिलियन व्यूज़ आते हैं और वीडियो वायरल होते हैं। टीम इंडिया के स्टार युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी लॉकडाउन के दौरान दिसंबर 2020 में हुई थी। धनश्री लगातार आईपीएल मैच या टीम इंडिया के मैच में स्टैंड्स में मौजूद रहती हैं और अपने हसबैंड युजवेंद्र चहल को सपोर्ट करती हैं।

Facebook



