गोयल ने पलानीस्वामी से मुलाकात की ; तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक नीत राजग के सत्ता में आने का दावा किया

गोयल ने पलानीस्वामी से मुलाकात की ; तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक नीत राजग के सत्ता में आने का दावा किया

गोयल ने पलानीस्वामी से मुलाकात की ; तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक नीत राजग के सत्ता में आने का दावा किया
Modified Date: January 22, 2026 / 08:33 pm IST
Published Date: January 22, 2026 8:33 pm IST

चेन्नई, 22 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि अन्नाद्रमुक नीत मजबूत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) अप्रैल में सत्ता में आएगा तथा यह बुनियादी ढांचे के विकास और सुशासन के माध्यम से राज्य के भविष्य को बदल देगा।

उन्होंने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) महासचिव एडप्पाडी के. पलानीस्वामी के साथ नाश्ते पर हुई बैठक के बाद कहा कि यह गठजोड़ जनता के कल्याण के लिए प्रयासरत रहेगा और तमिलनाडु के गौरव को बहाल करेगा।

गोयल ने आगामी विधानसभा चुनावों में इस गठजोड़ के शानदार जीत हासिल करने का दावा करते हुए द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के ‘‘भ्रष्ट और वंशवादी शासन’’ का अंत होने की बात कही।

बाद में, दोनों नेताओं ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।

पलानीस्वामी ने कहा कि 23 जनवरी को चेन्नई के पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली तमिलनाडु विधानसभा चुनावों से पहले एक निर्णायक मोड़ साबित होगी, क्योंकि यह ‘‘भ्रष्ट द्रमुक सरकार’’ की पराजय का मार्ग प्रशस्त करेगी।

गोयल की अन्नाद्रमुक महासचिव के ग्रीनवेज रोड स्थित आवास में नाश्ते पर हुई बैठक का उद्देश्य प्रधानमंत्री की चुनावी रैली से पहले राज्य में राजग को अंतिम आकार देना था।

तमिलनाडु में राजग का नेतृत्व अन्नाद्रमुक कर रही है, और राज्य में विपक्षी गठबंधन के घटक दलों में भाजपा, पीएमके (अंबुमनी गुट), एएमएमके और पूर्व केंद्रीय मंत्री जी.के. वासन के नेतृत्व वाली तमिल मनीला कांग्रेस शामिल हैं।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री गोयल ने मांग की कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के बेटे और उप मुख्यमंत्री उदयनिधि को पद से हटाए।

सनातन धर्म पर कथित नफरती भाषण के लिए उदयनिधि के खिलाफ मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश पारित करने के सिलसिले में उन्होंने यह मांग की।

गोयल ने कहा, ‘‘हम उदयनिधि स्टालिन की राष्ट्रविरोधी टिप्पणियों का सख्त विरोध करते हैं। मैं मांग करता हूं कि उन्हें सरकार से हटाया जाए और उनके नफरती भाषण, लोगों को बांटने और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।’’

पलानीस्वामी से मुलाकात के दौरान गोयल ने प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के नव निर्वाचित अध्यक्ष नितिन नवीन की ओर से शुभकामनाएं दीं।

गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी जी और तमिलनाडु में थिरु पलानीस्वामी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में राजग ‘भ्रष्ट, अक्षम, समझौतावादी और विकास विरोधी द्रमुक सरकार’ को पूरी तरह से सत्ता से बाहर कर देगा।’’

गोयल ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में अन्नाद्रमुक के नेतृत्व वाला राजग अप्रैल में सत्ता में आएगा और राज्य के भविष्य को बदल देगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम बुनियादी ढांचा, विकास और सुशासन लाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘और हम महिलाओं, बच्चों, युवाओं, मछुआरों, किसानों और समाज के हर वर्ग के लिए काम करेंगे ताकि तमिलनाडु एक बार फिर गौरवशाली बन सके और हम तमिल संस्कृति और राज्य के गौरव को बहाल कर सकें।’’

बाद में तमिल मनीला कांग्रेस के अध्यक्ष जी.के. वासन और न्यू जस्टिस पार्टी के संस्थापक-अध्यक्ष ए.सी. शनमुगम से मुलाकात के बाद गोयल ने कहा कि तमिलनाडु में राजग ‘‘भ्रष्ट द्रमुक’’ का पर्दाफाश करना जारी रखेगा जो राज्य की जनता से किये गए अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है।

भाषा सुभाष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में