गोयल का पित्रोदा पर प्रहार: गांधी की महत्ता उनके चित्र के आकार से नहीं तय होनी चाहिए

गोयल का पित्रोदा पर प्रहार: गांधी की महत्ता उनके चित्र के आकार से नहीं तय होनी चाहिए

गोयल का पित्रोदा पर प्रहार: गांधी की महत्ता उनके चित्र के आकार से नहीं तय होनी चाहिए
Modified Date: September 25, 2023 / 08:15 pm IST
Published Date: September 25, 2023 8:15 pm IST

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने ‘गांधी स्मृति’ में महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बड़ी तस्वीर होने को लेकर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा द्वारा सवाल किए जाने के बाद सोमवार को उन पर निशाना साधा और कहा कि राष्ट्रपिता की महत्ता उनके चित्र के आकार से निर्धारित नहीं होनी चाहिए।

‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से यह तस्वीर साझा की और इसको लेकर सवाल खड़ा किया कि आखिर महात्मा गांधी का चित्र प्रधानमंत्री मोदी के चित्र से छोटा क्यों है और इसका उद्देश्य क्या है?

इस पर ‘गांधी स्मृति’ के उपाध्यक्ष गोयल ने कहा, ‘‘सैम पित्रोदा, आप गांधी की महत्ता को उनकी फोटो के साईज से नापेंगे, आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी। ‘गांधी स्मृति’ का उपाध्यक्ष होने के नाते गांधी जी के सैंकड़ों फोटो, शहीदी स्थल और मूर्ति देखने के लिए आपको ‘गांधी स्मृति’ आमंत्रित करता हूं।’’

 ⁠

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘ इन सबमें आपको प्रधानमंत्री मोदी की ही एक फोटो क्यों दिखाई दी, जानकर ताज्जुब होता है, जबकि मोदी हमारे ‘गांधी स्मृति’ के अध्यक्ष भी हैं।’’

भाषा हक हक अविनाश

अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में