पीएफ अंशधारकों के लिए खुशखबरी, घट सकती है ग्रैच्युटी की समय सीमा
पीएफ अंशधारकों के लिए खुशखबरी, घट सकती है ग्रैच्युटी की समय सीमा
नई दिल्ली। एक संस्थान में लगातार 3 साल से काम कर रहे पीएफ अंशधारकों के लिए खुश खबरी है। जानकारी के अनुसार ईपीएफओ जल्द 5 करोड़ से अधिक अंशधारकों के लिए ग्रैच्युटी की समय सीमा कम कर सकता है। जिसके अनुसार ग्रैच्युटी की समय सीमा जोकि पहले एक संस्थान में पांच वर्ष काम करने पर मिलती थी, अब तीन साल हो सकती है।
पढ़ें – राज बब्बर ने साधा निशाना, कहा- जब चुनाव आता है तो बीजेपी राम-नाम का कटोरा लेकर बीजेपी घूमती है
बता दें कि नए नियमों के अनुसार अब पीएफ अंशधारकों को 20 लाख रुपये ग्रैच्युटी के तौर पर मिलते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस नियम के मुताबिक कर्मचारियों को बड़ा फायदा हो सकता है। मिनिमन पेंशन 2000 रुपये करने का बैठक में निर्णय होने की उम्मीद भी है। वित्त मंत्रालय न्यूनतम पेंशन पर अपनी मंजूरी दे चुका है।

Facebook



