श्रीनगर में ग्रेनेड हमला: पुलिसकर्मी समेत 20 लोग घायल, एक नागरिक की मौत
Grenade attack in Srinagar, 20 injured including policeman
श्रीनगर : श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में रविवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक पुलिसकर्मी समेत कम से कम 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Read more : बतौर कप्तान पहला टेस्ट जीतने के बाद रोहित ने कह दी बड़ी बात, जानिए क्या कहा?
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “शाम चार बजकर 20 मिनट पर आतंकवादियों ने हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर तैनात पुलिस और सुरक्षाबलों पर एक ग्रेनेड से हमला किया।”
उन्होंने कहा कि इस घटना में एक पुलिसकर्मी और 10 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक वयक्ति की मौत हो गयी। अधिकारी ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और दोषियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Facebook



