Guidelines issued for reopening the school

8वीं से 12वीं तक के लिए कल से खुलेंगे स्कूल, मोहल्ला क्लास में होगी 7वीं कक्षा तक के बच्चों की पढ़ाई, इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला 

8वीं से 12वीं तक के लिए कल से खुलेंगे स्कूल, मोहल्ला क्ला में होगी 7वीं कक्षा तक के बच्चों की पढ़ाई: Guidelines issued for reopening the school

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : February 2, 2022/7:41 pm IST

कोलकाता : Guidelines issued for reopening the school पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार से कक्षा आठ से 12 तक के स्कूल खुलने के साथ ही राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी की है जिसके अनुसार, महामारी की स्थिति को देखते हुए सात फरवरी से हर मोहल्ले में प्राथमिक से कक्षा सात तक के बच्चों के लिए खुले में शिक्षा सत्र आयोजित किये जाएंगे। स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि ‘पाड़ाय शिक्षालय’ (मोहल्ले में शिक्षा केंद्र) नामक परियोजना के तहत शब्द ज्ञान, अंकगणित, कहानी सुनाना, कविता, गायन और नृत्य तथा अन्य विषयों की कक्षाएं संचालित होंगी।

Read more : मिलिशिया लड़ाकों का आतंक, शिविर में घुसकर 60 लोगों को उतारा मौत के घाट

Guidelines issued for reopening the school मंगलवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, कोविड सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए दो पालियों में- पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न एक बजे तक और अपराह्न डेढ़ बजे से साढ़े तीन बजे तक कक्षाएं संचालित की जाएंगी। शिक्षा मंत्री व्रात्य बसु ने कहा कि ‘पाड़ाय शिक्षालय’ परियोजना में 50,159 स्कूल शामिल होंगे जिसमें स्कूल की इमारत के पास वाले खुले मैदान में कक्षाएं संचालित होंगी। उन्होंने बताया कि वहां दो लाख नियमित शिक्षक और 21 हजार निविदा शिक्षक बच्चों को पढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे लगभग 60 लाख बच्चों को फायदा होगा। शिक्षाविद पवित्र सरकार ने कहा कि इस परियोजना से कोई सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, ऐसा नहीं लगता।

Read more :  बंद रहेंगे सभी स्कूल और आंगनबाड़ी, ऑनलाइन माध्यमों से होगी पढ़ाई, कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद यहां लिया गया फैसला 

उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि इसके लिए आवश्यक अवसंरचना बनाई जा सकती है या नहीं।” एसएफआई के प्रदेश महासचिव सृजन भट्टाचार्य ने कहा कि यह परियोजना केवल एक नौटंकी है और इतने सारे छात्रों के लिए कक्षा चलाने के वास्ते अवसंरचना उपलब्ध नहीं है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सचिव सप्तर्षि सरकार ने कहा कि गंभीर चर्चा किये बिना ‘पाड़ाय शिक्षालय’ परियोजना की घोषणा कर दी गई और केवल नियमित कक्षाओं से ही छात्रों का भला हो सकता है। तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष तृणांकुर भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य सरकार की इस अनूठी पहल से निचली कक्षाओं के छात्रों को लाभ होगा जो महामारी की स्थिति के कारण नियमित कक्षाओं में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।